Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगवा कर किशाेरी से गैंगरेप केस में मुरादाबाद SSP की बड़ी कार्रवाई, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर; दो दारोगा निलंबित

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 12:57 PM (IST)

    Moradabad News मुरादाबाद सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण में एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है एसएसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया और दो दारोगा को निलंबित कर दिया है। पीड़िता को अगवा कर दो महीने तक दुष्कर्म किया गया और उसके हाथ पर बने ओम के टैटू को तेजाब से जला दिया गया। मुख्यमंत्री ने मामले की जानकारी लेने के लिए राज्य मंत्री असीम अरुण को मौके पर भेजा था।

    Hero Image
    Moradabad News: मुरादाबाद के एसएसपी हैं सतपाल अंतिल।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। भगतपुर क्षेत्र में दो माह तक किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के करने के प्रकरण में एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करते हुए दो दारोगा को निलंबित कर दिया है। आरपी सिंह को भगतपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी दो जनवरी को कपड़े सिलवाने के लिए टेलर के पास जा रही थी। जैसे ही वह बाजार में पहुंची तो गांव के चार युवक कार से पहुंचे और किशोरी को अगवा कर लिया। अनजान स्थान पर ले जाकर किशोरी के साथ चारों युवकों ने दो माह तक दुष्कर्म काम किया। साथ ही किशोरी के हाथ पर बने ओम के टैटू को तेजाब से जला दिया था।

    किशाेरी को जबरन बीफ खिलाया था

    किशोरी को जबरन गोमांस भी खिलाया था। दो मार्च को किशोरी आरोपित युवकों के चुंगल से किसी तरह छूट कर घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी अपने चाचा को दी। बता दें कि किशोरी के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। तीन मार्च को पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया।

    राज्यमंत्री असीम अरुण आए थे 

    पुलिस ने आरोपित सलमान, जुबैर, राशिद, आरिफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सलमान, राशिद और आरिफ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मामला शासन तक पहुंचा तो मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए राज्य मंत्री असीम अरुण को मौके पर भेजा था।

    संबंधित खबरः UP में हैवानियत की सारी हदें पार: तेजाब से ॐ का टैटू मिटाया, गोमांस खिलाया; किशोरी से दो माह तक गैंगरेप

    एसएसपी सतपाल अंंतिल ने लिया एक्शन

    अब एसएसपी सतपाल अंतिम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर संजय कुमार पांचाल को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि एसएसआई मुरलीधर चौहान और हल्का दारोगा राजकुमार नैन को निलंबित कर दिया है। 

    ये भी पढ़ेंः काली पॉलीथिन खाेलते ही पुलिस रह गई हैरान, बाजार में चलाने से पहले पकड़े युवक; 30 हजार में लिए एक लाख के नकली नोट

    सरकार की तरफ से 25-25 सौ रुपये मिलेंगे

    मुख्यमंत्री के आदेश पर शनिवार दोपहर राज्य मंत्री असीम अरुण पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित के चाचा व किशोरी से बात करके पूरे मामले की जानकारी ली। राज्य मंत्री पीड़ित परिवार के साथ लगभग आधा घंटे तक रहे। उन्होंने परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आतंकवादियों का हिसाब किताब हुआ है, ये गुंडे किस खेत की मूली है। प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में बच्ची और उसके भाई को बाल्य सेवा योजना के अंतर्गत 25-25 रुपये प्रति माह सरकार प्रदान करेगी। किशोरी को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कराने का प्रस्ताव स्वजन को दिया है।