Sambhal Panchayat Chunav Result 2021 : जिले में 10 लाख से अधिक वोटों की गिनती शुरू
सम्भल में मतपेटिकाओं में बंद प्रत्याशियों का भाग्य का पिटारा आज सुबह आठ बजे से खुलना शुरू हो जाएगा। जिले में आठ स्थानों पर 10 लाख से अधिक वोटों की गिनती होगी। इस बार कर्मचारियों को चार बैलेट पेपर गिनने होंगे।
मुरादाबाद, जेएनएन। सम्भल में मतपेटिकाओं में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा आज सुबह आठ बजे से खुलना शुरू हो जाएगा। जिले में आठ स्थानों पर 10 लाख से अधिक वोटों की गिनती की जा रही है। इस बार कर्मचारियों को चार बैलेट पेपर गिनने होंगे। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि मतगणना 24 घंटे में जाकर समाप्त होगी तो पहले रुझान दोपहर 12 बजे तक ही आ पाएंगे।
सम्भल जिले में 29 अप्रैल को मतदान हुआ था। इस बार पंचायत चुनाव में 16890 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इस बार जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए एक साथ मतदान हुआ था। जिले में दस लाख 19 हजार 160 मतदाताओं ने मतदान करने के बाद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका में कैद हो गया था। अब दो मई को यानि रविवार को सुबह आठ बजे से सम्भल, बहजोई, पवांसा, चन्दौसी, असमोली, रजपुरा, बबराला और जुनावई में मतगणना होनी हैं। इसके लिए दो पालियों में कर्मचारी लगाए गए हैं। पहली पारी के कर्मचारी सुबह आठ से रात आठ बजे तक काम करेंगे जबकि दूसरी पाली के कर्मचारी रात आठ बजे से मतगणना समाप्त होने तक काम करेंगे। उधर मतगणना के लिए प्रत्याशी या उसका एजेंट ही मतगणना केंद्र के अंदर जाएगा। मतगणना कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
130 टेबल पर होगी मतगणना : जिले में 130 टेबल पर पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती होगी। हर न्याय पंचायत के लिए दो टेबल लगाईं गई है। ऐसे में जिले में 65 न्याय पंचायत हैं। उधर एजेंटों को मतगणना कर्मचारियों से कुछ दूरी पर रखा जाएगा। जिससे कोई कोरोना की चपेट में न आ जाए। साथ ही एजेंटों के बीच शारीरिक दूरी का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर होगी।
तीन जगह जांच के बाद अंदर जाएगा एजेंट : मतगणना के लिए मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। इसके लिए तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी। पहली सुरक्षा मतगणना केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर रहेगी। जो भी एजेंट यहां से निकलेगा उसके कागज वहां पर चेक होंगे। इसके बाद बीच में एक जगह और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है। उसके बाद मतगणना के गेट पर पुलिस बल तैनात रहेगा। यहां पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम अंदर जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग भी करेगी।
नहीं निकलेगा विजयी जुलूस, भीड़ लगाने पर होगी कार्रवाई : इस बार पंचायत चुनाव में कोरोना को देखते हुए विजयी जुलूस पर रोक लगा दी गई हैं। अगर किसी प्रत्याशी ने भीड़ के साथ मतगणना केंद्र पर आने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रत्याशी एक दो समर्थक के साथ ही मतगणना केंद्र पर आ सकता हैं। अगर इससे ज्यादा लोग रहे तो कार्रवाई तय हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।