Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha Panchayat Chunav Result 2021 : ज‍िले मेें 108 टेब‍िल पर मतगणना शुरू, दो द‍िन बंद रहेगी मंडी

    अमरोहा में मतगणना के कार्य को संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा 108 टेबिल लगाई गई हैं। प्रत्येक टेबिल पर न्याय पंचायत वार वोटों की गिनती की जा रही है। सबसे ज्यादा 26 टेबिल अमरोहा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की मतगणना के लिए लगाई गई हैं।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Sun, 02 May 2021 06:55 AM (IST)
    Hero Image
    सबसे कम 14 टेबिल मंडी धनौरा ब्लाक में रहेंगी।

    मुरादाबाद, जेएनएन। अमरोहा में मतगणना के कार्य को संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा 108 टेबिल लगाई गई हैं। प्रत्येक टेबिल पर न्याय पंचायत वार वोटों की गिनती की जा रही है। सबसे ज्यादा 26 टेबिल अमरोहा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की मतगणना के लिए लगाई गई हैं जबकि सबसे कम 14 टेबिल मंडी धनौरा ब्लाक में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद में छह ब्लाक हैं। इनमें जोया ब्लाक में सबसे अधिक 136 ग्राम पंचायतें हैं जबकि 114 अमरोहा ब्लाक में है। इसके अलावा अन्य में उनसे कम हैं। इसलिए प्रशासन ने जोया ब्लाक में ही सबसे अधिक 26 टेबिल मतगणना कार्य को लगाई हैं। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि 108 टेबिल पर वोटों की गिनती होगी। छह टेबिल पर प्रत्येक ब्लाक में रिटर्निंग ऑफिसर की डयूटी लगाई गई हैं। अमरोहा व गंगेश्वरी ब्लाक में मतगणना के लिए 18-18, गजरौला व हसनपुर में 16-16 तथा मंडी धनौरा में 14 टेबिल लगी हैं। सभी टेबिल पर मतपेटियां न्याय पंचायत वार खोली जाएंगी। इसके हिसाब से ही वोटों की गिनती होगी।

    दो दिन बंद रहेगी अमरोहा और हसनपुर की मंडी : मतगणना का कार्य होने की वजह से दो दिन अमरोहा व हसनपुर मंडी बंद रहेगी। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि दोनों मंडी समितियों के परिसर में मतगणना स्थल बनाए गए हैं। सभी जगह आवागमन बाधित रहेगा। साप्ताहिक बंदी भी प्रभावी रहेगी। दो दिन मतगणना का कार्य चलेगा। इसलिए दोनों दिन उनको पूरी तरह बंद रखा जाएगा। इसके बारे में व्यापारियों व आढ़तियों को अवगत करा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें :-

    Moradabad Panchayat Chunav Result 2021 Live Updates : मंडल में कड़े पहरे में मतगणना आज, 10 बजे से आने लगेंगे नतीजें

    Moradabad Panchayat Chunav Result 2021 : सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी मतगणना, कोव‍िड-19 गाइड लाइन का होगा पालन

    Sambhal Panchayat Chunav Result 2021 : ज‍िले में 10 लाख से अधिक वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी

    Rampur Panchayat Chunav Result 2021 : कड़ी सुरक्षा में ज‍िले के पांच स्थानों पर होगी मतगणना, तैयारियां पूरी