Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रामगंगा पुल दो महीने के लिए बंद, आठ KM बढ़ी अस्थाई बस अड्डे की दूरी; परेशानी से बचने के लिए इन मार्गों से निकलें

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 11:54 AM (IST)

    रामगंगा पुल की मरम्मत के चलते दो महीने के लिए पुल को बंद कर दिया गया है। पुल बंद होने से शहर में जाम के हालात बनने लगे हैं। परेशानी से बचने के लिए इन मार्गो से निकलें। रामपुर व काशीपुर की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन हनुमान मूर्ति से पंडित नगला आजाद नगर गागन पुल से होते हुए हाईवे से अपने-अपने मार्ग की तरफ जाएंगे।

    Hero Image
    रामगंगा पुल से गुजरती रोडवेज बस, फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। रामगंगा पुल की मरम्मत होने के चलते मंगलवार को सुबह 10 बजे रामगंगा पुल को बंद कर दिया गया। रामगंगा पुल से गुजरने वाले वाहनों का डायवर्जन कर दिया गया है। पुल बंद होने के चलते शहर में जाम के हालात बनने शुरू हो गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगंगा पुल की मरम्मत का कार्य मंगलवार को सुबह 10 बजे से शुरू कर दिया गया। मरम्मत कार्य शुरू होने से पहले यातायात पुलिस पुल पर पहुंच गई। बैरियर लगाकर पुल को बंद कर दिया गया। पहले से ही तैयार रूट प्लान के तहत वाहनों को डायवर्जन करना शुरू कर दिया।

    रामपुर व काशीपुर की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन हनुमान मूर्ति से पंडित नगला, आजाद नगर, गागन पुल से होते हुए हाईवे से अपने-अपने मार्ग की तरफ जाएंगे।

    परेशानी से बचने के लिए इन मार्गों से निकलें 

    • रामपुर व काशीपुर की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन हनुमान मूर्ति से पंडित नंगला, आजाद नगर, गागन पुल से होते हुए हाईवे से अपने-अपने मार्ग को जाएंगे।
    • रामपुर व काशीपुर की तरफ से आने-जाने वाले भारी वाहन जीरो प्वाइंट पाकबड़ा से लाकड़ी चौराहा होते हुए रात साढ़े 11 बजे से सुबह पांच बजे तक शहर में जा सकेंगे। 
    • रामपुर व काशीपुर की तरफ से बिजनौर, हरिद्वार जाने वाले भारी वाहन हाइवे से टीएमयू अंडरपास से होते हुए हकीमपुर चौकी, शेरुआ चौराहा होते हुए जाएंगे और इसी मार्ग से वापस रामपुर, काशीपुर पहुंचेंगे।
    • भारी वाहन मुरादाबाद शहरी क्षेत्रों से गुजरने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे।
    • कोहिनूर से दस सराय व डबल फाटक पुल, संभल चौराहा आने-जाने वाले भारी वाहन पहले की तरह पूर्णत: बंद रहेंगे।
    • आइसीडी में आने-जाने वाले एक्सपोर्ट कंटेनर का संचालन लाकड़ी तिराहा से रात साढ़े 11 बजे से सुबह पांच बजे तक होगा।

    चंदौसी, अलीगढ़ के लिए टीपी नगर से होगा बसों का संचालन

    परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक रामगंगा पुल का मरम्मत कार्य शुरू होने से रूट डायवर्ट किया गया है। इसके लिए अस्थाई बस अड्डे बनाए गए हैं। जिसके चलते चंदौसी, अलीगढ़, संभल, आगरा जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन टीपीनगर से होगा। इससे उस ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी कम होगी।

    रामगंगा पुल से हटाया सामान।

    एसपी यातायात सुभाषचंद्र गंगवार ने बताया कि मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। इसी के चलते रामगंगा पुल को बंद कर दिया है। शहर में जाम न लगे इसके लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। पहले से ही तैयार रूट प्लान के तहत वाहनों का आवागमन होगा।

    आठ किलोमीटर बढ़ी अस्थाई बस अड्डे की दूरी, यात्रियों की जेब पर पड़ेगा भार

    रूट डायवर्ट होने से दिल्ली, बरेली जाने वालीं रोडवेज बसों को एमडीए के पास से संचालित किया जाएगा। पीतलनगरी से एमडीए की दूरी करीब आठ किलोमीटर है। अब यात्रियों को आठ किलोमीटर जाकर रोडवेज बस मिलेगी। इससे यात्रियों की जेब पर भी भार पड़ेगा। मुरादाबाद से एमडीए तक पहुंचने में ई-रिक्शा, टेंपो में यात्रियों को किराया देना होगा। साथ ही बस के किराए में भी दूरी के हिसाब से बढ़ोतरी होगी। रोडवेज बसों में 1.30 पैसे के हिसाब से प्रति किलोमीटर किराया तय होता है।

    बदले जाएंगे वेयरिंग।

    कई जैक से उठाकर बदले जाएंगे वेयरिंग

    लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एके सिंह ने बताया कि रामगंगा नदी पर बने पुल में कुल 13 पिलर हैं। इनमें से पांच, सात और ग्यारह पिलर के 15 वेयरिंग बदले जाने हैं। पुल के अन्य पिलरों की आयलिंग और ग्रीसिंग होगी। वेयरिंग के अलावा पुल के 14 स्पान के एक्सपेंशन ज्वाइंट भी बदलने का काम होगा। इसके लिए जैक लगाकर पुल को उठाया जाएगा। इसलिए पुल से वाहनों का आवागमन को बंद कराया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः गफ्फार ने दिलीप बन जीता भरोसा, मतांतरण नहीं करने पर शरीर को सिगरेट से दागा... मुरादाबाद में एक महिला से दरिंदगी

    ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: लैंड जिहाद व स्वयंभू धर्मगुरु सनातन धर्म के लिए खतरा...रवींद्र पुरी ने जताई चिंता