Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pond Conservation Scam : घोटाले में फंसे जेई की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, ब‍िना जांच शुरू कराया था काम

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jul 2021 09:15 AM (IST)

    तालाब संरक्षण के नाम पर घोटाले के आरोप में फंसे रामपुर के सीएंडडीएस के जेई सरफराज की अग्रिम जमानत अर्जी अदालत ने खारिज कर दी है। मामला वर्ष 2016-2017 का है। नगर पालिका ने तालाब का निर्माण और उसका संरक्षण कराने की योजना प्रस्तावित की थी।

    Hero Image
    तालाब संरक्षण के नाम पर घोटाले के आरोप में सीएंडडीएस के जेई पर हुई थी रिपोर्ट।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। तालाब संरक्षण के नाम पर घोटाले के आरोप में फंसे रामपुर के सीएंडडीएस के जेई सरफराज की अग्रिम जमानत अर्जी अदालत ने खारिज कर दी है। मामला वर्ष 2016-2017 का है। नगर पालिका ने तालाब का निर्माण और उसका संरक्षण कराने की योजना प्रस्तावित की थी। नियमानुसार यह कार्य नगर पालिका क्षेत्र में होना चाहिए था, लेकिन पालिका ने पनवड़िया का चयन किया, जो कि ग्रामीण इलाके में पड़ता है। इस परियोजना के लिए 7.96 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे, जिसमें तीन करोड़ रुपये जारी भी कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालाब निर्माण का कार्य सीएंडडीएस को सौंपा गया था। आरोप है कि कार्यदायी संस्था द्वारा बिना परीक्षण किए ही कार्य शुरू कर दिया गया। इस मामले में शिकायत के बाद जांच की गई। जांच के बाद नायब तहसीलदार की ओर से सिविल लाइंस कोतवाली में धोखाधड़ी कर सरकारी धन हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। इस मुकदमे में अन्य अधिकारियों के अलावा सीएंडडीएस के जेई सरफराज को भी नामजद किया गया था। जेई ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अधिवक्ता के माध्यम से अग्रिम जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए अवर अभियंता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।

    दहेज हत्‍या का आरोप‍ित पकड़ा : सैदनगर में पुलिस ने दहेज हत्या में आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर चालान किया है। जिला मुरादाबाद थाना मूंढापांडे ग्राम सिहोरा बाजे निवासी सोमपाल ने अपनी पुत्री ज्योति के ससुरालियों पर दहेज में 50 हजार रुपये की मांग पूरी न करने पर प्रताड़ित करने तथा जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। ग्राम खंडिया निवासी उसके पति सुरेश समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस सुरेश को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। पुलिस ने फरार चल रहे मृतका के ससुर सुन्दरपाल निवासी गांव खण्डिया को चौराहे से सोमवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

    यह भी पढ़ें :-

    प्रेम‍िका से म‍िलने की ऐसी ललक, युवक ने साड़ी पहन क‍िया पूरा श्रृंगार, घूंघट हटते ही मच गया चोर का शोर

    मुरादाबाद में मुर्दा जानवरों का मांस बेच रहे दुकानदार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

    आजम खां को अस्पताल से सीतापुर जेल शिफ्ट करने पर पत्नी तजीन फात्मा खफा, कहा- जुल्म की इंतेहा