मुरादाबाद में मुर्दा जानवरों का मांस बेच रहे दुकानदार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
करूला पर मुर्दा जानवरों का मांस बेचकर दुकानदार मोटी कमाई कर रहे हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रही एक वीडियो में इसका खुलासा हुआ है। वीडियो एक आटो चालक का है जो मुर्दा जानवरों का मांस जंगल से दुकानदारों तक पहुंचाता है।
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। करूला पर मुर्दा जानवरों का मांस बेचकर दुकानदार मोटी कमाई कर रहे हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रही एक वीडियो में इसका खुलासा हुआ है। वीडियो एक आटो चालक का है, जो मुर्दा जानवरों का मांस जंगल से दुकानदारों तक पहुंचाता है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन, अभी तक कोई पकड़ में नहीं आया है। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
वीडियो में ग्रामीणों ने एक आटो रिक्शा चालक को ग्रामीणों ने पकड़ रखा है। उसे आटो में चार बोरी मांस लदा है। आटो चालक का कहना है कि मुरादाबाद के चार लोग गांव-गांव जाकर वहां से बीमार और मुर्दा पशुओं को खरीद कर सम्भल रोड पर सिरसी गांव के पास मखदूमपुर गांव के जंगल में ले जाते हैं। वहां आसपास के गांव का कूड़ा पड़ता है, वहां पर उस मारे हुए जानवर की खाल उतारते हैं। इन्हीं में से भैंस, गोवंश समेत कई मुर्दा जानवरों का मांस बोरों में भरकर करूला पर बेच आते हैं। करूला के दुकानदार मुर्दा जानवरों का मांस लोगों को बेच रहे हैं। इस वीडियो ने मांसाहारी लोगों में खलबली मचा रखी है। करूला क्षेत्र के सभी दुकानदारों को शक की नजर से देखा जा रहा है। लेकिन, अभी तक कोई पकड़ में नहीं आया है। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों से की है।
मुर्दा जानवरों के मांस से बीमार हो सकते हैं आप : मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रेम सिंह का कहना है कि मुर्दा जानवरों के मांस की बिक्री करना आपराधिक कृत्य है। इस तरह के मांस को खाने से बीमारी फैल सकती है। इससे डिहाइड्रेशन और फूड प्वाइजनिंग होने की संभावना है। इसके साथ ही मृत पशु में कोई गंभीर बीमारी हो वह भी बीमार बना सकती है। मृत पशु देर तक रहने से उसके शरीर में विषाणु पनपने लगते हैं, इससे गंभीर बीमारी होने की संभावना है। वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई होनी चाहिए।
कई मांस के दुकानदार रडार पर : करूला पर मांस की तस्करी का धंधा खूब हो रहा है। लाकडाउन के दौरान भी यहां घरों में ही पशुओं का वध करके मांस की बिक्री होती रही। क्षेत्र की पुलिस भी यहां के कुछ दुकानदारों पर मेहरबान है। कोहिनूर तिराहे के पास यहां का सबसे बड़ा मांस का तस्कर रहता है। खुद को हाफिज बताकर वह मांस का नंबर दो का धंधा कर रहा है। उसने जाहिदनगर, जयंतीपुर, मियां कालोनी में भी अपना जाल बिछा रखा है। ग्रामीण क्षेत्र में भी यहां के मांस तस्करों ने धंधा कर रखा है।
ग्राहकों को मरे हुए पशुओं का मांस बेचना गंभीर अपराध है। वीडियाे के बारे में जानकारी करके इस पूरे मामले की जांच कराएंगे। इस दौरान जिन व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी, मुरादाबाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।