Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्‍भल में चेकिंग के दौरान तस्‍करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक करोड़ 25 लाख रुपये की स्‍मैक बरामद

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Mar 2021 03:38 PM (IST)

    सम्‍भल ज‍िले के चन्‍दौसी इलाके cवाहन चेकिंग के दौरान कार सवार तस्‍करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। घटना उस वक्‍त हुई जब बनियाठेर थाना क्षेत्र में पुलिस ...और पढ़ें

    Hero Image
    ली गोली में एक बदमाश और सिपाही घायल हो गए।

    मुरादाबाद, जेएनएन। सम्‍भल के चन्दौसी के बनियाठेर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कार सवारों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस और स्मैक तस्करों के बीच चली गोली में एक बदमाश और सिपाही घायल हो गया। घेराबंदी करके घायल समेत तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से तीन तमंचे और एक करोड़ 25 लाख रुपये की स्मैक बरामद की हैं। सभी तस्कर दिल्ली के रहने वाले हैं। अब पुलिस यह पता लगाने में लगी हुई है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य कहा के है और कौन हैं। सिपाही व तस्कर को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनियाठेर पुलिस को मंगलवार की सुबह किसी ने जानकारी दी कि एक कार में तीन लोग सवार होकर सम्भल की तरफ से जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव, नराैली चौकी इंचार्ज योगराज सिंह पुलिस बल के साथ महमूदगंज तिराहे पर पहुंचकर चेकिंग करनी शुरू कर दी। तभी एसओजी टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसी बीच चन्दौसी की तरफ से एक कार आती दिखाई दी, पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो कार दौड़ा दी। पुलिस ने नरौली में बाग के पास कार को रोक लिया। उसमें बैठे तीन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से लगभग 10 राउंड फायर हुए। तभी तीनों आरोपित कार से निकलकर भागने लगे। पुलिस की गोली एक के पैर में लग गई। जबकि दो को घेराबंदी कर पकड़ लिया। इसी बीच फायरिंग की चपेट में आकर सिपाही प्रमोद कुमार भी घायल हो गया। मुठभेड़ की सूचना कोतवाली चन्दौसी, नखासा, हयातनगर पुलिस के अलावा एसपी चक्रेश मिश्रा, एएसपी आलोक कुमार जायसवाल, सीओ सम्भल अरुण कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से एक कार, दो तमंचे और एक करोड़ 25 लाख रुपये की स्मैक बरामद की। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई अरविंद निवासी बी 123 बलवीर विहार सुलेमान नगर उत्तर पश्चिमी थाना किरारी, विनोद निवासी 321 टी तीन सुल्तानपुरी दिल्ली, अजय कुमार निवासी दरियापुर थाना कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया हैं। यह स्मैक तस्कर हैं। अब यह जांच की जा रही है कि यह गिरोह कितने दिनों से काम कर रहा हैं और इस गिरोह कितने लोग हैं।

    यह भी पढ़ें:-

    प्रेम प्रसंग में मुरादाबाद में हाई वोल्‍टेज ड्रामा, नहीं हो सकी मेरठ के कारोबारी की शादी, लग्जरी गाड़ी से पर‍िवार समेत पहुंची प्रेम‍िका

    मुरादाबाद में नामी कंपनी के ख‍िलाफ परिवाद दाखिल, 22 को होगी सुनवाई, यहां पढ़ें पूरा मामला

    दोस्‍त की बीवी की अश्‍लील वीड‍ियो कर दी वायरल, मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने दर्ज क‍िया मुकदमा