प्रेम प्रसंग में मुरादाबाद में हाई वोल्टेज ड्रामा, नहीं हो सकी मेरठ के कारोबारी की शादी, लग्जरी गाड़ी से परिवार समेत पहुंची प्रेमिका
लव अफेयर के बाद दुष्कर्म के आरोपों से घिरे मेरठ के व्यावसायी की चोरी छिपे शादी के अरमानों पर प्रेमिका ने पानी फेर दिया। परिवार समेत शादी में पह ...और पढ़ें

मुरादाबाद, जेएनएन। मेरठ के एक नामी गिरामी कारोबारी के गुपचुप शादी करने के मंसूबे पर तीसरी बार पानी फिर गया। विवाह की तय तिथि 15 मार्च को कारोबारी की शादी नहीं हो सकी। मेरठ की रहने वाली भाजपा नेत्री व पीड़िता के खिलाफ कारोबारी की तहरीर पर मझोला पुलिस ने मारपीट से संबंधित रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल दोनों ही पक्ष मेरठ रवाना हो चुके हैं।
मेरठ में न्यू मोहनपुरी के रहने वाले उद्यमी स्पोर्ट्स गेंद बनाने की कंपनी चलाते हैं। मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित होटल ड्राइव इन 24 में रविवार को उसकी सगाई हो रही थी। 15 मई को शादी होने वाली थी। मेरठ की रहने वाली एक युवती रविवार रात होटल पहुंची। दो लग्जरी गाड़ियों में उसके घरवाले व अन्य साथी सवार थे। सगाई समारोह में युवती दाखिल हो गई। युवती ने उद्यमी पर झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप मढ़ा। इसके बाद कारोबारी की सगाई का युवती ने विरोध किया। इसको लेकर दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। देर रात एसपी सिटी अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। मझोला पुलिस ने आरोपित कारोबारी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया। जबकि कारोबारी की मां की तहरीर पर आरोपित युवती के खिलाफ मारपीट के आरोप में एनसीआर दर्ज किया गया। थाना प्रभारी मुकेश शुक्ल ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।