Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में नामी कंपनी के ख‍िलाफ परिवाद दाखिल, 22 को होगी सुनवाई, यहां पढ़ें पूरा मामला

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Mar 2021 08:33 AM (IST)

    मुरादाबाद में एक नामी कंपनी के ख‍िलाफ पर‍िवाद दाख‍िल क‍िया गया है। मामले में 22 मार्च को सुनवाई होगी। मामला एसी की गुणवत्‍ता हो लेकर है। एसी के ठीक तर ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पीड़ित ने दाखिल किया वाद।

    मुरादाबाद, जेएनएन। एक नामी कंपनी के माल‍िक खिलाफ मुरादाबाद में परिवाद दाखिल हुआ है। देश के नामी गिरामी कंपनी के संचालक पर आरोप है कि इलेक्ट्रानिक सामान की बिक्री में तय शर्तों का कंपनी ने न सिर्फ उल्लंघन किया, बल्कि पीड़ित की गुहार अनसुनी करते हुए उसके साथ अभद्रता की। कोर्ट ने अगली सुनवाई के ल‍िए 22 मार्च की त‍िथ‍ि तय की है। प्रकरण में पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानगर के कंपनी बाग के रहने वाले वैभव अग्रवाल ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में याचिका दाखिल की। बताया कि 13 मई 2018 को उन्होंने एक एसी खरीदा। क्रय तिथि के दूसरे ही दिन एसी खराब हो गई। कमरा ठंडा करने में एससी विफल रही। तब उन्होंने सर्विस सेंटर पर शिकायत दर्ज कराई। कंपनी के कर्मचारी कई बार एसी ठीक करने पहुंचे। इसके बाद भी एसी ठीक तरह से काम नहीं कर रही थी। सर्विस सेंटर के लगातार चक्कर काटने के बाद भी एसी ठीक नहीं हो सकी। जबकि एसी गारंटी पीरियड में थी। गारंटी समय में ही कंपनी कर्मी एसी ठीक करने से हाथ खड़ा कर चुके थे। पूछताछ में उन्होंने कहा कि एसी ऐसे ही चलेगी। आपको चलाना हो तो चलाओ या न चलाओ। लाकडाउन खत्म होने के बाद भी एसी कंपनी एसी ठीक नहीं कर सकी। पीड़ित ने कोर्ट को बताया कि उसे कंपनी ने खराब एसी दिया। पीड़ित ने कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। कंपनी शर्तों की दुहाई देते हुए पीड़ित ने दूसरी एसी उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। लेकिन, उनकी आवाज अनसुनी कर दी गई। इसके बाद कंपनी कर्मियों ने पीड़ित को धमकी भी दी। इसकी शिकायत पीड़ित ने कंपनी के उच्चाधिकारियों से रजिस्टर्ड डाक के जरिए की। कंपनी कर्मी अपने मालिक की पहुंच व पकड़ का हवाला देते हुए एसी ठीक करने से किनारा कस गए। पीड़ित की गुहार स्वीकारते हुए कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि तय कर दी।

    यह भी पढ़ें:-

    Moradabad Today Horoscope : घर में आ सकते हैं मेहमान, बच्‍चों का म‍िलेगा पूरा सहयोग, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

    दोस्‍त की बीवी की अश्‍लील वीड‍ियो कर दी वायरल, मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने दर्ज क‍िया मुकदमा