Moradabad: बाइक चोरी का आरोप लगाकर निर्दोषों को दी थाने में थर्ड डिग्री, पुलिसकर्मियों पर मुकदमा
ठाकुरद्वारा में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। बाइक चोरी के आरोप में दो निर्दोष चाचा-भतीजे को थाने में बुरी तरह पीटा गया। पट्टों से पिटाई की ...और पढ़ें

संस, ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद। बाइक चोरी का आरोप लगाकर निर्दोष चाचा-भतीजे को थाने में थर्ड डिग्री दी गई। पट्टों से पिटाई की गई। किसी से शिकायत पर जान से मारने की धमकी के साथ मोटरसाइिकल चोरी में जेल भेजने की धमकी दी गई। आरोपित पुलिसकर्मियों की करतूत उजागर हुई।
विधायक नवाबजान खां ने अफसरों को फोटो भेजे तो आनन-फानन में दोनों पुलिसकर्मियों समेत पांच के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई। आरोपित हेड कांस्टेबल इमरान व कांस्टेबल शकील अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया। नामजद तीसरा आरोपित शकील है।
डिलारी के ढकिया निवासी शकील अहमद की 26 अक्तूबर को तिकोनिया चेकपोस्ट से बाइक चोरी हो गई थी। उन्होंने थाने में शिकायती पत्र दिया। घटनास्थल के पास प्रतिष्ठान से सीसीटीवी फुटेज लेकर आरोपित से मिलती जुलती शर्ट के आधार पर हेड कांस्टेबल इमरान और शकील अहमद के साथ तीन अज्ञात व्यक्ति कार से 27 अक्तूबर को तिकोनिया बस स्टैंड स्थित गुप्ता ई-रिक्शा कारखाने में पहुंचे। जहां पर कारखाने में ई-रिक्शा मेकेनिक इरशाद और उसके भतीजे शाहरुख को उठाकर कोतवाली ले आए।
पिछले गेट से लेकर गए थे
घटनाक्रम कैमरे में कैद ना हो, इसलिए पिछले गेट से ले गए। फिर कमरे में बंद कर हेड कांस्टेबल इमरान और गुलशन ने बाइक के बारे में पट्टे से दोनों की पिटाई शुरू कर दी। दोनों चाचा-भतीजे की शरीर की खाल भी पुलिस की पिटाई से उखड़कर रक्त रंजित हो गई। धमकी दी कि किसी से शिकायत की तो बाइक चोरी में ही जेल भेज देंगे। स्वजन तक मामला पहुंचा। मोहल्ले के लोगों संग सभी पहुंचे तो दोनों को छोड़ा गया। घरवालों व मोहल्ले के लोगों ने दोनों के शरीर पर जख्म देखे तो हंगामा शुरू हो गया।
.jpg)
प्रतीकात्मक खबर।
विधायक पहुंचे थे थाने
विधायक नवाबजान खां भी थाने पहुंच गए। एसएसपी को घायल इरशाद और शाहरुख की वीडियो एवं फोटो भेजीं। कहा कि सिर्फ शक की बुनियाद पर बेदर्दी से पिटाई ठीक नहीं है। इस पर एसएसपी ने तत्काल ही एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह, एएसपी अमरिंदर सिंह को थाने भेजा। दोनों निर्दोषों के बयान हुए। पुलिसकर्मियों की परेड कराई गई। आरोपितों की पुष्टि के बाद हेड कांस्टेबल इमरान, कांस्टेबल गुलशन कुमार, शकील अहमद निवासी ढकिया डिलारी और तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई।
ये भी पढ़ेंः Bareilly: नौकरी से मजाक करना शिक्षकों को पड़ा महंगा, BSA ने सेवा समाप्त की; पांच साल से गैरहाजिर चल रहे थे 5 टीचर
ये भी पढ़ेंः UP News: पढ़ा-लिखाकर पत्नी को बनाया दारोगा, सब इंस्पेक्टर बनते ही पति के खिलाफ थाने में करा दी शिकायत
नगर में बाइक चोरी के प्रार्थना पत्र पर पुलिसकर्मी जांच करने गए थे। इस बीच शक के आधार पर दो लोगों की कोतवाली में लाकर पिटाई का प्रकरण सामने आया। दोनों पुलिसकर्मियों समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर निलंबित भी कर दिया गया है। कुंवर आकाश सिंह, एसपी ग्रामीण

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।