Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पढ़ा-लिखाकर पत्नी को बनाया दारोगा, सब इंस्पेक्टर बनते ही पति के खिलाफ थाने में करा दी शिकायत

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 02:37 PM (IST)

    Shamli News युवक ने महिला थाना में तहरीर देकर बताया कि साल 2019 में मेरठ में कोचिंग के दौरान उसकी दोस्ती एक युवती से हुई थी। 2023 में दोनों की शादी हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    Shali News: खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, शामली। Shamli News: प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग के दौरान युवक-युवती के बीच हुई दोस्ती प्रेम में बदल गई। दो साल पहले दोनों ने स्वजन की रजामंदी से शादी कर ली थी। युवक का कहना है कि पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जताई थी, जिस पर कर्ज लेकर उसे पढ़ाया। पहले वह सिपाही बनी और फिर दारोगा। इसके बाद विवाद होने पर उसके खिलाफ ही थाने में शिकायत कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र निवासी युवक ने महिला थाना में प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि वह साल 2019 में मेरठ में प्रतियोगी कोचिंग की तैयारी कर रहा था। वहीं उसकी दोस्ती सरधना क्षेत्र निवासी युवती से हो गई थी। इस बीच वह बिजनौर में एक निजी कंपनी में सेल्स ऑफिसर लग गया था। 2022 में युवती यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती हो गई थी। दोनों ने परिवार की रजामंदी के बाद अप्रैल 2022 में शादी कर ली थी।

    पति बोला, पढ़ने का उठाया खर्चा

    युवक ने बताया कि शादी के बाद पत्नी ने उसकी नौकरी छुड़वा दी थी, और खुद दारोगा बनने के लिए तैयारी करने लगी। युवक का कहना है कि पढ़ाई का खर्च उसने कर्ज पर उठाया था। साल 2023 में वह उपनिरीक्षक बन गई। इसके दो महीने बाद से ही विवाद शुरू हो गया।

    फिलहाल पत्नी की तैनाती संभल में है, और उसने गढ़ीपुख्ता थाने में शिकायत भेजकर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस जब घर पहुंची तो उसे मामले की जानकारी हुई। इसके बाद उसने महिला थाने में पत्नी के खिलाफ झूठी तहरीर देने और उसके साथ नहीं रहने की शिकायत की।

    यूपी पुलिस का प्रतीकात्मक फोटो।

    पत्नी ने कहा, आरोप हैं निराधार

    वहीं, युवक की दारोगा पत्नी का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। पति ने उनको नहीं पढ़ाया है। शादी से पहले ही उनका नंबर दारोगा में आ गया था। पति पर पहले से ही कर्ज था, जिसे उन्होंने लोन लेकर उतारा है। पति पर आरोप लगाया कि वह गाली-गलौज करता है, और पिटाई भी करता था। इसके चलते ही उन्होंने शिकायत की है।

    एक युवक ने अपनी उपनिरीक्षक पत्नी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। चूंकि अभी यूपी पुलिस की छुट्टी बंद है, इसलिए महिला को आठ नवंबर के बाद थाने बुलाया जाएगा। इसके बाद दोनों की काउंसिलिंग की जाएगी। - निधि चौधरी, महिला थाना प्रभारी

    किशोरी से दुष्कर्म करने के दो आरोपित गिरफ्तार

    घर में घुसकर किशोरी को डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 11 सितंबर को क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने कोतवाली कैराना पर घर में घुसकर दो युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को पुलिस ने मामले में नामजद लियाकत व कौशर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में कुल 11 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। 

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: दीपावली बाद बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन का समय बदलेगा, ठंडाई की जगह केसरयुक्त गर्म दूध का भाेग

    ये भी पढ़ेंः IAS अफसर के एक्शन से विभागों में खलबली, लेट आने वाले और अनुपस्थित रहे अधिकारियों का डीएम ने रोका वेतन