Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS अफसर के एक्शन से विभागों में खलबली, लेट आने वाले और अनुपस्थित रहे अधिकारियों का डीएम ने रोका वेतन

    आगरा के जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने आईजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल और तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। बैठक में अनुपस्थित रहने पर परियोजना निदेशक डीआरडीए और महाप्रबंधक जिला उद्योग का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। साथ ही असंतुष्ट फीडबैक पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग की समीक्षा में भी लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 29 Oct 2024 09:37 AM (IST)
    Hero Image
    आगरा के डीएम हैं अरविंद मल्लप्पा बंगारी।

    जागरण संवाददाता, आगरा। आईजीआरएस, मुख्यमंत्री पोर्टल और तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में लेट आने पर परियोजना निदेशक, डीआरडीए और महाप्रबंधक जिला उद्योग के अनुपस्थित होने पर अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे अधिकारियों को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आदतों में सुधार कर लें, अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतों का समय सीमा के अंदर किया जा रहा है निस्तारण

    अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) ने बताया कि गत माह की तुलना में शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अंदर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में असंतुष्ट फीडबैक शासन द्वारा प्राप्त हुए हैं, जिनमें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तीन, विधि माप एवं बांट के छह असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुए हैं। सम्बन्ध में विधि माप एवं बांट अधिकारी ने बतायाा कि राशन कार्ड में यूनिट बढवाने, राशन की घटतौली तथा कोटा निरस्त कराए जाने के सम्बन्ध में शिकायतें थीं, जोकि जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय से संबंधित हैं।

    जिनके संबंध में कार्यालय को ऑफलाइन सूचना दे दी गई थी। इसके साथ ही उप निदेशक, मंडी तथा सचिव, मण्डी समिति के अनुपस्थित होने और अपने अधीनस्थ को बैठक में भेजने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी।

    डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी।

    पंचायती राज विभाग की समीक्षा भी की

    इसके बाद डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा की। एडीओ पंचायत बरौली अहीर को निर्देश दिए कि निस्तारित की गई शिकायत की प्रति, निस्तारण आख्या के साथ उपलब्ध कराए। अपलोड की गई निस्तारण आख्या, पूर्ण तथा संतोषजनक न पाए जाने की स्थिति में एडीओ पंचायत बरौली अहीर के विरूद्ध निदेशक, पंचायती राज को पत्राचार किया जाए। एडीओ पंचायत अकोला को कार्यों में शिथिलता बरतने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।

    डीएम ने दिए उपस्थित रहने के निर्देश

    डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव द्वारा आईजीआरएस हेतु आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग में सभी उप जिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी तथा एडीओ पंचायतों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि आईजीआरएस की बैठक में सभी संबंधित खंडों के उच्चाधिकारी बैठक में स्वयं उपस्थित रहें। सीडीओ प्रतिभा सिंह, एडीए सचिव श्रद्धा सांडिल्य, डीडीओ राकेश रंजन, सीएमओ अरूण श्रीवास्तव, डीपीआरओ मनीष कुमार, उप निदेशक, कृषि पीके मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री नागेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। 

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: दीपावली बाद बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन का समय बदलेगा, ठंडाई की जगह केसरयुक्त गर्म दूध का भाेग

    ये भी पढ़ेंः Uttarakhand News: रोडवेज डिपो के टॉयलेट में घुस गए युवक-युवती, 15 मिनट बाद बाहर निकले तो जुटी थी भीड़