Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: रोडवेज डिपो के टॉयलेट में घुस गए युवक-युवती, 15 मिनट बाद बाहर निकले तो जुटी थी भीड़

    रुड़की के रोडवेज डिपो में एक प्रेमी युगल के शौचालय में कपड़े बदलने की घटना ने हंगामा खड़ा कर दिया। कर्मचारियों ने युगल को पकड़ लिया और उनके पिता को बुलाया। माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ। इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है। युवक ने जानकारी दी कि वो कॉलेज के कपड़े बदलकर घूमने जाने वाले थे।

    By Krishna kumar sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 29 Oct 2024 08:32 AM (IST)
    Hero Image
    रोडवेज बस अड्डा परिसर में जमा भीड़: जागरण

    जागरण संवाददाता, रुड़की। रोडवेज डिपो के शौचालय में प्रेमी युगल में कपड़े बदलने के लिए घुस गया। जैसे ही युगल बाहर निकला तो कर्मचारियों ने इन्हें पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर जमकर हंगामा हुआ।

    युवक ने बताया कि वह कॉलेज के कपड़े बदलकर कहीं घूमने के लिए जाने वाले थे। कर्मचारियों ने युवक के पिता को मौके पर बुलाया। माफी मांगने के बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ। इस दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति रही ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा के साथ रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचा था एक युवक

    सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एक युवक अपने साथ एक छात्रा के साथ रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचा। दोनों रोडवेज वर्कशॉप के पास बने शौचालय में मौका पाकर घुस गये। इसी बीच उन्हें शौचालय में घुसता देख कर्मचारी वहां पर पहुंच गये। सभी कर्मचारी शौचालय के गेट के बाहर खड़े हो गये। करीब 15 मिनट के बाद दोनों बाहर निकले। जैसे ही दोनों बाहर आये तो छात्रा स्कूल की ड्रेस की वजाये दूसरे कपड़ों में थी।

    कर्मचारियों को बाहर देखकर दंग रह गया युगल

    कर्मचारियों को बाहर देखा तो युगल दंग रह गया। कर्मचारियों ने इन्हें एक साथ अंदर जाने की वजह पूछी तो वह सकपका गए। काफी देर पूछताछ करने के बाद युवक ने बताया कि दोनों नारसन क्षेत्र के है। उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले शादी समारोह में उनकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद से इनकी दोस्ती हो गई और प्रेम संबंध बन गये।

    चोरी छिपे कहीं घूमने जा रहे थै

    युवक ने बताया कि वह छात्रा को आज चोरी छिपे कहीं घूमाने के लिए ले जाने वाला था। वह शौचालय में छात्रा के कपड़े बदलवाने के लिए गया था। जिससे की वह बाहर घूमने जा सके। इसके बाद कर्मचारियों ने युवक के पिता को मौके पर बुलाया। युगल ने माफी मांगी और इसके बाद इन्हें वहां से जाने दिया। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ रही।

    ये भी पढ़ेंः Dhanteras 2024: धनतेरस पर आज एक घंटा 42 मिनट रहेगा पूजन का मुहूर्त, इस तरह करें पूजा

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: दीपावली बाद बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन का समय बदलेगा, ठंडाई की जगह केसरयुक्त गर्म दूध का भाेग

    इस बावत रुड़की परिवहन डिपो के एजीएम केके मल्होत्रा का कहना है कि युगल को स्वजन की सुपुर्दगी में दिया गया। साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी गई।

    चाकू के साथ पकड़ा

    कोतवाली पुलिस ने धोबी घाट के पास से शहजाद उर्फ सुक्का निवासी बंदारोड माहिग्रान कोतवाली रुड़की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये शहजाद उर्फ सुक्का पुत्र जमशेद निवासी नवाबी वाली गली बन्दा रोड़ माहीग्रान कोतवाली रुड़की से चाकू बरामद किया है।