Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly: नौकरी से मजाक करना शिक्षकों को पड़ा महंगा, BSA ने सेवा समाप्त की; पांच साल से गैरहाजिर चल रहे थे 5 टीचर

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 03:02 PM (IST)

    Basic School Teacher Service End Update News जिले के पांच शिक्षकों को नौकरी से मजाक करना महंगा पड़ गया। चार-पांच साल से अपने संबंधित स्कूल से गैरहाजिर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bareilly News: शिक्षक का सांकेतिक फोटो उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। नौकरी से मजाक करना जिले के पांच शिक्षकों को महंगा पड़ा है। चार-पांच साल से अपने संबंधित स्कूल से गैरहाजिर चल रहे इन शिक्षकों के खिलाफ तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने और जांच कमेटी की संस्तुति पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने पांचों शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्खास्त होने वाले शिक्षकों में बरेली की शिवांगी, गाजियाबाद की मधु, मेरठ की करिश्मा, फिरोजाबाद के अशोक और आगरा के अमित शामिल हैं। सूचना शासन को भी भेजी गई है।

    बीएसए कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय खानपुर विकास क्षेत्र भुता पर तैनात सहायक अध्यापिका शिवांगी 3 फरवरी 2020 से गैरहाजिर चल रही थीं। कई बार नोटिस जारी की गई लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। तीन सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट पर शिवांगी की सेवा समाप्त कर दी गई।

    2020 से गैरहाजिर थे शिक्षक

    प्राथमिक विद्यालय अधकटा ब्रह्मनान विकास क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी पर तैनात सहायक अध्यापक अमित कुमार 28 अक्टूबर 2020 से गैरहाजिर चल रहे थे। कई बार नोटिस देने के बाद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जांच कमेटी की रिपोर्ट पर उनकी सेवा समाप्त कर दी गई। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय बरगवा विकास क्षेत्र फरीदपुर में तैनात सहायक अध्यापक अशोक कुमार 20 मई 2019 से गैरहाजिर चल रहे थे। जांच कमेटी की रिपोर्ट पर इनकी भी सेवा समाप्त कर दी गई।

    अवैतनिक अवकाश मांगा था

    उच्च प्राथमिक विद्यालय इटौआ धुरा विकास क्षेत्र बहेड़ी पर तैनात सहायक अध्यापिका करिश्मा गुप्ता 1 जुलाई 2्र020 से गैरहाजिर चल रही थीं। स्पष्टीकरण मांगने पर उन्होंने 30 जून 2022 तक अवैतनिक अवकाश की मांग की। लेकिन जांच के दौरान बगैर किसी सूचना के गायब रहना और सरकारी सेवा में लापरवाही दोषी पाए जाने पर उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया गया। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय लालपुर फतेहगंज पश्चिमी पर तैनात सहायक अध्यापिका मधु शर्मा अपने तैनाती स्थल से 24 मार्च 2019 से गायब चल रही थी। जांच कमेटी की संस्तुति पर बीएसए संजय सिंह ने उनकी सेवा समाप्त कर दी।

    सेटेलाइट पर युवती से अश्लीलता, जबरन ले जा रहे थे होटल

    हरदोई की रहने वाली युवती से सेटेलाइट पर अभद्रता हुई। आरोपित उसे जबरन होटल खींचकर ले जाने लगे। किसी तरह से वहां खड़े लोगों ने उसे बचाया। मामले में बारादरी पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह हरदोई के एक गांव की रहने वाली है। रविवार को वह मेरठ से हरदोई अपने घर जा रही थी। इसी बीच उसकी बस सेटेलाइट पर रुकी तो वह वहां पर कुछ देर को उतरीं।

    ये भी पढ़ेंः UP News: पढ़ा-लिखाकर पत्नी को बनाया दारोगा, सब इंस्पेक्टर बनते ही पति के खिलाफ थाने में करा दी शिकायत

    ये भी पढ़ेंः Agra News: महिला ने फर्जी एसआईटी अधिकारी बनकर शिक्षा विभाग के बाबुओं से लगाया चूना, 1.40 लाख रुपये ठगे

    विरोध करने पर आरोपितों ने की छेड़छाड़

    आरोप है कि इसी बीच बस अड्डे पर ही खीरी के पलिया निवासी सरजीत सिंह और प्रेमनगर के कोहाड़ापीर निवासी जावेद ने उससे अभद्रता करना शुरू कर दिया। पहले तो उन्होंने रास्ता घेरा जब विरोध किया तो आरोपितों ने छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। युवती का आरोप है कि आरोपितों ने जब उसे होटल ले जाने की कोशिश की। उसका हाथ पकड़कर खींचा और बोले होटल चल। विरोध करने पर स्थानीय लोगों समेत अन्य यात्रियों की भीड़ मौके पर आ गई। इसके बाद लोगों ने उसे बचाया। मामले में युवती के शिकायती पत्र पर आरोपित सरजीत सिंह व जावेद के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है।