मुरादाबाद के बीडीसी सदस्य के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, पंचायत चुनाव से जुड़ा है मामला
विकास खंड बिलारी में बीडीसी सदस्य के फर्जीवाड़ा कर चुनाव जीतने को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। बीडीसी वार्ड 13 के गांव नगलिया जट में रूपा देवी निर्विरोध चुनी गई हैं। आरोप लगाया गया है कि वह गांव की मूल निवासी ही नहीं हैं।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। विकास खंड बिलारी में बीडीसी सदस्य के फर्जीवाड़ा कर चुनाव जीतने को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। बीडीसी वार्ड 13 के गांव नगलिया जट में रूपा देवी निर्विरोध चुनी गई हैं। इसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने जिस गांव से जीत हासिल की है, वह उस गांव की निवासी नहीं हैं। वह बिलारी के हाथीपुर वहाउद्दीन बिलारी की स्थायी निवासी हैं।
आरोप है कि उन्होंने कूट रचना कर दस्तावेज के आधार पर धर्मपुर कला गांव की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा लिया। जबकि, गांव में उनका न तो स्थायी निवास है और न ही पुश्तैनी निवास है। याचिका दायर करने वाली मुकेश देवी ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान कराए गए नामांकन में जो पता दिखाया है, वहां कोई और ही रहता है। इस प्रकार से उन्होंने अनुचित लाभ लेने के उद्देश्य से कूट रचित प्रमाणपत्र तैयार कराए हैं। याचिका दायर करने के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।