Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद के बीडीसी सदस्य के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, पंचायत चुनाव से जुड़ा है मामला

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jul 2021 07:56 AM (IST)

    विकास खंड बिलारी में बीडीसी सदस्य के फर्जीवाड़ा कर चुनाव जीतने को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। बीडीसी वार्ड 13 के गांव नगलिया जट में रूपा देवी निर्विरोध चुनी गई हैं। आरोप लगाया गया है कि वह गांव की मूल न‍िवासी ही नहीं हैं।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। विकास खंड बिलारी में बीडीसी सदस्य के फर्जीवाड़ा कर चुनाव जीतने को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। बीडीसी वार्ड 13 के गांव नगलिया जट में रूपा देवी निर्विरोध चुनी गई हैं। इसमें आरोप लगाया गया है कि उन्‍होंने जिस गांव से जीत हासिल की है, वह उस गांव की निवासी नहीं हैं। वह बिलारी के हाथीपुर वहाउद्दीन बिलारी की स्थायी निवासी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है क‍ि उन्होंने कूट रचना कर दस्तावेज के आधार पर धर्मपुर कला गांव की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा लिया। जबकि, गांव में उनका न तो स्थायी निवास है और न ही पुश्तैनी निवास है। याचिका दायर करने वाली मुकेश देवी ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान कराए गए नामांकन में जो पता दिखाया है, वहां कोई और ही रहता है। इस प्रकार से उन्होंने अनुचित लाभ लेने के उद्देश्य से कूट रचित प्रमाणपत्र तैयार कराए हैं। याचिका दायर करने के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है।

    ​​​​​यह भी पढ़ें :-

    फुट ओवरब्र‍िज पर बेहोश पड़ी थी मां, दो साल की बेटी की वजह से बच गई जान, महिला कांस्टेबल को मां के पास लेकर पहुंची बच्‍ची

    युवती की गोद भराई में लड़के वालों को नहीं म‍िला सम्‍मान, शादी से इन्‍कार, अमरोहा पुलिस के प्रयास से जुड़ा र‍िश्‍ता

    Term Loan Scheme : अल्पसंख्यक बेरोजगारों को मिलेगा 20 लाख रुपये का ऋण, 15 जुलाई तक करें आवेदन