Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat Election 2021 : आरक्षण से मायूस मुरादाबाद के ग्रामीणों को अदालत से राहत मिलने की उम्‍मीद

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 09:06 AM (IST)

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नए सिरे से हुए आरक्षण के खिलाफ कई गांवों के लोग अदालत की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं। उधर हाईकोर्ट के फैसले से खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर 26 मार्च को सुनवाई होनी है।

    Hero Image
    ग्रामीणों को राहत मिलने की उम्मीद लग रही है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नए सिरे से हुए आरक्षण के खिलाफ कई गांवों के लोग अदालत की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं। उधर, हाईकोर्ट के फैसले से खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर 26 मार्च को सुनवाई होनी है। इससे ग्रामीणों को राहत मिलने की उम्मीद लग रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने पंचायत चुनाव को वर्ष 2015 को आधार मानकर अंत‍िम आरक्षण सूची जारी कर दी है। इससे जो गांव पहली सूची में अनारक्षित थे, वह आरक्षित हो गए हैं। तमाम ऐसे गांव भी हैं, जिन्हें आरक्षित श्रेणी में रखा गया है। इससे तमाम ग्रामीण नाखुश हैं। बड़ी संख्या में आपत्तियां दाखिल हो रहीं हैं। कुंदरकी और बिलारी विकास खंड के कई ग्रामीण अदालत की शरण में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। कुछ लोग तो इलाहाबाद पहुंचकर अधिवक्ताओं की राय भी ले रहे हैं। उधर, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल हो चुकी है। इसमें 26 मार्च को सुनवाई होनी है। हालांकि तब तक आरक्षण सूचियों को फाइनल करके अंतिम प्रकाशन हो जाएगा। लेकिन, ग्रामीणों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद है। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हम अपना काम कर रहे हैं। अदालत का कोई आदेश आएगा तो उसका भी पालन कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें :-

    मुरादाबाद रेलवे स्‍टेशन से गायब हो गई स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की टीम, यात्र‍ियों की नहीं हो पा रही कोरोना जांच

    मुरादाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, डॉक्टर और दो युवती समेत छह पकड़े

    Moradabad Today Horoscope : लक्ष्‍य प्राप्ति के ल‍िए करना होगा कठ‍िन पर‍िश्रम, बन सकते हैं नए म‍ित्र, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

    मुरादाबाद का जल स्तर बढ़ाएगी मध्य गंगा नहर, मंडल के चार लाख किसानों को मिलेगा फायदा