Move to Jagran APP

मुरादाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, डॉक्टर और दो युवती समेत छह पकड़े

Moradabad Spa Center Body trade Police Raid मुरादाबाद के मझोला में स्‍पा सेंटर के नाम पर ज‍िस्‍मफरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर छह लोगों को पकड़ ल‍िया। इसमें एक च‍िक‍ित्‍सक भी शामिल हैंं। पुलिस ने आरोप‍ितों पर मुकदमा दर्ज कर ल‍िया है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 22 Mar 2021 01:18 PM (IST)Updated: Mon, 22 Mar 2021 11:03 PM (IST)
स्पा सेंटर संचालक भागने में सफल रहा।

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Spa Center Body trade Police Raid : मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। रविवार देर रात एएसपी अनिल यादव के नेतृत्व में मझोला पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापेमारी की। वहां रामपुर के रहने वाले एक डॉक्टर और दो युवतियों समेत कुल छह लोग पकड़े गए। स्पा सेंटर संचालक भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

loksabha election banner

एएसपी/सीओ सिविल लाइंस अनिल यादव की तहरीर के मुताबिक रविवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली रोड स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा में बाडी एंड माइंड के नाम से संचालित स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी हो रही है। पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापेमारी की। वहां काउंटर पर एक व्यक्ति मिला। एएसपी ने स्पा सेंटर के केबिन की जांच का आदेश दिया। महिला उपनिरीक्षक संध्या रावत ने केबिन की तलाशी शुरू की। केबिन के भीतर तीन पुरुष व दो महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले। आरोपितों की पहचान आसिम निवासी जयंतीपुर, मझोला, भरत राज कुमार निवासी कावेरी गोल्ड खंदारी थाना हरि पर्वत आगरा, डा. शाकिब निवासी 46 बी कोर्ट कंपाउंड मुरादाबाद के रूप में हुई। रिशेप्सन पर बैठे व्यक्ति की पहचान रवि कुमार निवासी चाऊ की बस्ती लाइनपार मझोला के रूप में हुई। कैश काउंटर से 11,000 रुपये नकद बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि स्पा सेंटर के संचालक ने बॉडी सर्विस का लालच देकर उन्हें बुलाया। प्रति व्यक्ति 1,200 रुपये चार्ज लिया जाता है। गुनाह स्वीकारते हुए आरोपित माफी मांगने लगे। रिशेपनिस्ट रवि कुमार ने बताया कि स्पा सेंटर का संचालक सतीश चौहान है। मौके पर मिली दोनों लड़कियों ने अपना पता नोयडा और हापुड़ बताया। पूछताछ में बताया कि वह पहले ब्यूटी पार्लर में काम करती थीं। लाकडाउन में काम बंद हो गया। इस बीच वह स्पा सेंटर संचालक के संपर्क में आ गईं। संचालक ने प्रति माह 17 हजार रुपए वेतन देने का लालच दिया। बताया कि वह स्पा सेंटर चलाता है। रविवार को दोनों महिलाएं मुरादाबाद आ गई। तब संचालक ने कहा कि उन्हें बॉडी सर्विस भी देनी होगी। तब महिलाओं ने विरोध करते कहा कि वह सिर्फ ब्यूटी पार्लर का काम करेंगी। आरोपित संचालक ने दोनों को बंधक बना लिया। महिलाओं को आरोपित ने जबरिया देह व्यापार में झोंक दिया। महिलाओं के बयान के आधार पर मौके पर मिले सभी आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्पा सेंटर संचालक समेत सभी पांच आरोपितों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। 

यह भी पढ़ें :-

मुरादाबाद मंडल के रामपुर में बड़ा सड़क हादसा, टाटा मैजिक और बोलेरो की टक्‍कर, पांच लोगों की मौत

Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में आरक्षण जारी होते ही बदल गई गांव की सियासत, यहां देखें ब्‍लॉकवार आरक्ष‍ित गांवों की सूची

Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद के 80 संवेदनशील गांव आरक्षण से बाहर, बदलाव से कई घरों में मायूसी

UP Panchayat Chunav 2021 : मुरादाबाद में जिला पंचायत के वार्डों का आरक्षण फाइनल, जानिये कहां कहां की सीट हुई आरक्षित, बदलेंगे सियासी समीकरण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.