Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में आरक्षण जारी होते ही बदल गई गांव की सियासत, यहां देखें ब्‍लॉकवार आरक्ष‍ित गांवों की सूची

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Mon, 22 Mar 2021 08:49 AM (IST)

    तमाम ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जो फिर से आरक्षित होने से बच गई हैं। इस तरह के कई गांवों में आरक्षित होने की संभावना के चलते पिछड़ी जाति की महिलाओं से शादी भी कर ली गई थी। पिछड़े वर्ग के लोग भी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

    Hero Image
    अनारक्षित सीटों पर भी चुनाव लड़ सकते हैं पिछड़े पुराने चेहरों पर मायूसी।

    मुरादाबाद, जेएनएन। नए सिरे से आरक्षण से सूची जारी होते ही गांव की सियासत बदल गई है। जिले के सैकड़ों गांव ऐसे हैं, जहां पिछड़ी जाति के संभावित प्रत्याशी चुनाव की तैयारी कर रहे थे। आरक्षण की तस्वीर बदलने से उनका मनोबल गिरा है। लेकिन, जिन लोगों की गांव अनारक्षित होने पर चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं होती थी। इस बार वे लोग भी ग्राम पंचायतों के अनारक्षित होने के बाद भी चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में परिसीमन के बाद 643 ग्राम पंचायतें हो गई हैं। इन सभी ग्राम पंचायतों का वर्ष 1995 को आधार मानकर प्रशासन ने आरक्षण सूची जारी कर दी थी। क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों के आरक्षण में भी यही फार्मूला अपनाया गया था। सभी सूचियां फाइनल हो चुकी थीं। इसी बीच लखनऊ हाईकोर्ट ने वर्ष 2015 को आधार मानकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण जारी करने के आदेश कर दिया। इसके बाद से प्रशासन नए फार्मूले के मुताबिक आरक्षण करने कर रहा है। देर शाम आरक्षण सूची जारी होने के बाद गांव की सियासत ही बदल गई है। जिन गांव को पहली सूची में अनारक्षित रखा गया था, वहां चुनाव की तैयारी करने वाले संभावित प्रत्याशियों से चेहरे पर मायूसी है। देर रात तक सजने वाली चौपाल पर भी जल्द ही सन्नाटा पसर जाता है। कुंदरकी, बिलारी, डिलारी, ठाकुरद्वारा, छजलैट, भगतपुर टांडा, मूंढापांडे और मुरादाबाद ब्लाक के तमाम गांव में नए सिरे से आरक्षण जारी होने की खबरों के बाद सियासी माहौल बदला है। चुनाव के लिए पिछले कई महीनों से मेहनत करने वाले लोग घरों में बैठ गए हैं। नए चेहरों ने वोट मांगने शुरू कर दिए हैं। जिन लोगों के घरों में अब तक प्रत्याशी वोट मांगने के लिए पहुंच रहे थे, उनमें से ही कई लोग अब वोट अपने लिए मांगने लगे हैं। गांवों का यह नजारा कुछ लोगों को परेशान भी कर रहा है।

    आरक्षण की नई व्यवस्था ने तमाम लोगों के लाखों रुपये पर पानी फेर दिया है। नई ग्राम पंचायतें भी शून्य मानकर आरक्षितवर्ष 2015 में तो जिले की 62 नई ग्राम पंचायतें अस्तित्व में नहीं थीं। परिसीमन के बाद यह ग्राम पंचायतें अस्तित्व में आई हैं। इन ग्राम पंचायतों को शून्य मानकर आरक्षित कर दिया गया है। पहली बार ग्राम पंचायत बनने के बाद भी सबको चुनाव मैदान में उतरने का माैका नहीं मिला है। इससे इन गांवों के रहने वालों में मायूसी छाई हुई है। नए फार्मूले से फिर आरक्षित होने से बच गईं तमाम ग्राम पंचायतें आरक्षण के नए फार्मूले से जिले की तमाम ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जो फिर से आरक्षित होने से बच गईं। पहले जारी हुई आरक्षण की सूची में ऐसी तमाम ग्राम पंचायतों को आरक्षित कर दिया गया था, जो आजादी के बाद से कभी आरक्षित नहीं हुई थीं।

    ब्लाक मूंढापांडे

    अनुसूचित जाति (महिला ) : जगरम्पुरा, ईलर रसूलाबाद, टाहनायक।

    अनुसूचित जाति : जैतिया सादुल्लापुर, सिहोराबाजे, सलेमपुर, मनकरा, गनेश घाट। 

    पिछड़ा वर्ग (महिला) : हसनगंज, हलानगला, भीतखेड़ा, मुड़िया मलूकपुर, डिलरारायपुर, रौण्डा, समदा रामसहाय।

    पिछड़ा वर्ग : अक्कापांडे भोजपुर, खैरखाता, लालाटीकर, दौलतपुर अजमतपुर, दौलारी, खरगपुर बाजे, बिकनपुर, खाईखेड़ा, सहरिया, देवापुर, चमरौआ, मातिपुर उर्फ सैनी, सरकड़ा खास। 

    महिला : करनपुर, मदनापुर, मुंडिया मलूकपुर, खरगपुर जगतपुर, खानपुर लक्खी, बूजपुर आशा, बिसाहट जैतपुर, खबड़िया भूड़, घौण्डा, रूस्तम बढ़मार, मानपुर पट्टी , लालपुर तीतरी, सिरस खेड़ा, भदासना, रनियाठेर, सिरसा इनायतपुर।

    ब्लाक मुरादाबाद

    अनुसूचित जाति (महिला): मुस्ताफाबाद, गिंदौड़ा, त्रिलोकपुर, आवक्करपुर, गजगोला नानकबाड़ी। 

    अनुसूचित जाति : बकैनिया माफी, लोधीपुर राजपूत, नगला बलवीर, मंगूपुरा, गोहरपुर सुल्तानपुर, शेरूआधर्मपुर, सोनकपुर देहात, ताजपुर माफी, खदाना।

    पिछड़ा वर्ग (महिला) : शाहआलमपुर, रामनगर मझरा, रूपपुर बहादुरपुर, खानपुर कस्बा, चक बेगमपुर पिछड़ा वर्ग : सलेमपुर बैंगर, ठीकरी बसंतपुर रामराय, बीजना, उमरी, सिहाली, मनोहरपुर, महलकपुर निजामपुर, उत्तमपुर, बहलोलपुर, डिंडौरा।

    महिला : हटहट, धनुपुरा, अक्का भीकनपुर, मुहम्मदपुर भगवंतपुर, मोरा मुस्तकम, खैया खद्दर, ककरघटा, पल्लूपुरा घोसी, गिन्नौर द माफी, अन्य सभी गांव अनारक्षित।

    ब्लाक भगतपुर टांडा

    अनुसूचित जाति (महिला) : भानपुर गजरौला, नेकपुर, कुकुरझुंडी, जैतपुर।

    अनुसूचित जाति : बड़पुरा मझरा कूरी, नकटपुरी खुर्द, सकतपुरा, चतरपुर नायक, कांकर खेड़ा, समदा चतुर्भुज।

    पिछड़ा वर्ग (महिला) : दांडी दुर्जन, नरेंद्रपुर, पसियापुरा, पदिया नगला मुस्तकम, वीरपुर फतेहउल्लापुर, रुस्तमपुर तिगरी, सरदार नगर।

    पिछड़ा वर्ग : श्यामपुर हादी, कौर बाकू, करिया नगला सानी, मलूकपुरा हरदौ दांडी, घोसीपुरा बाबूपुरा, सैला थाना, निवाड़ खास, बड़पुरा मझरा महेशपुर खेम, देवीपुरा मुस्तकम, बिलाकू दान, चक लोहरा, पीपलसाना मुस्तकम।

    महिला : चूहानगला, रायपुर समदा, सीकमपुर पांडे, लखनपुर लाडपुर, गनेशपुर देवी, नकटपुरी कला, उदावाला, कोटलानगला, गुलड़िया, सेहल मुस्तकम, कचनाल, वाजिदपुर तिगरी, मंगावाला, बुढानपुर मुस्तकम, अन्य सभी गांव अनारक्षित। 

    ब्लाक छजलैट

    अनुसूचित जाति (महिला) : महमूदपुर माफी, सिरसा ठाठ, अलीपुर कुई, अहमदपुर निंगू नगला, शेरपुर।

    अनुसूचित जाति : अकबरपुर चेंदरी, पचौकरा खानपुर, अकबपुर सिहाली, पैगंबरपुर सुखवा सीलाल, ढेहरा निकट उमरी, ढाकी, गोपालपुर नत्था नगला, शेरूपुर एत्मादपुर, रायपुर खुर्द, बैरमपुर।

    पिछड़ा वर्ग (महिला) : खतापुर, देहरी जुम्मन, मधुआ खालसा, संजरपुर सुल्तानपुर, चेंदरी अकबरपुर, हरिनूरपुर, मौढा तैया, मुहम्मदपुर ध्यान सिंह।

    पिछड़ा वर्ग : काजीखेड़ा, सदरपुर मतलबपुर, असदलपुर, मलपुर खैया, मौढ़ी हजरतपुर, छजूपुरा दोयम, फूलपुर मिठनपुर, राजूपुर खद्दर, फत्तेपुर विश्नोई, अलीपुरा खालसा, आबी हफीजपुर, होल्टा पट्टो, डाला मुहम्मदजमापुर, मिश्रीपुर, शाहदौली।

    महिला : गढ़ी, शाहपुर अब्दुल वारी, मैसली जमालपुर, सादकपुर खिचड़ी, कुड़ा मीरपुर, चक हमीरपुर, पहाड़ मऊ, राना नगला, नैनतुल्ला नगर, लदावली, साहूपुर, मथाना, कासमपुर, शाहपुर मुबारकपुर, चंगेरी, अन्य सभी गांव अनारक्षित।

    ब्लाक डिलारी

    अनुसूचित जाति (महिला) : सुल्तानपुर खद्दर, कूरी, भूड़, गजरौला जयसिंह।

    अनुसूचित जाति : दौलावाला, सरकड़ा करीम, महेशपुर, सदरपुर, सिडावली, महमूदपुर लाल।

    पिछड़ा वर्ग (महिला) : इग्राह, हसूपुरा, चंदूपुरा, धारकनगला, कुआंखेड़ा माफी, करनपुर, मिलक अमावती, उस्मानपुर।

    पिछड़ा वर्ग : मनकुआं मसूदपुर, ईलर, रहटामाफी, जलालपुर खालसा, कुमरिया जुगला, डिलारी चंगेरी, नाखूनका, पीपली उमरपुर, गुतावली मझोली, सुल्तानपुर दोस्त, हुमायूंपुर, चावड़, धारूपुर फजलपुर, मलकपुर सेमली।

    महिला : अहमदपुर आनंदपुर, गजरौला सैद, मुस्तफापुर मझरा खंडसाल, अकबरपुर, सलेम सराय, सरकड़ा खास, बुढनपुर, मानपुर साबित, बकारपुर अटायन, अदलपुर, सुमालखेड़ा, मंसूरपुर, नगला ताहर, आलमपुर चौहान, रोशनपुर, चटकाली, तिकूटी, अन्य सभी गांव अनारक्षित

    यह भी पढ़ें :-

    UP Panchayat Chunav 2021 : मुरादाबाद में जिला पंचायत के वार्डों का आरक्षण फाइनल, जानिये कहां कहां की सीट हुई आरक्षित, बदलेंगे सियासी समीकरण

    मुरादाबाद में अब मिलावटी खाद्य सामग्री बेचना होगा मुश्किल, कुछ ही म‍िनट में हो जाएगी गुणवत्‍ता की पहचान

     

    comedy show banner
    comedy show banner