‘संभल हिंसा परमात्मा की मर्जी थी’, स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी बोले- हिंदू से मुसलमान बने लोग अब करें घरवापसी
स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि ने मुगल काल में हिंदू से मुस्लिम बने लोगों से घर वापसी करने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि मुगलों के आतंक से मुस्लिम बने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जामिया में हुए एक शोध के अनुसार, 96 प्रतिशत हिंदू मुसलमान बने, सिर्फ चार प्रतिशत ही मूल मुस्लिम हैं। समय आ गया है कि मुगलों के आतंक से मुस्लिम बने हिंदू मूल धर्म में घर वापसी करें। हिंदुओं को उनका स्वागत करना होगा। स्वीकारना होगा, क्योंकि वह मजबूरी में मुस्लिम बने थे।
यह बातें मंगलवार को शहर पहुंचे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि ने कही। संभल के खग्यू सराय मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन कर लौटे स्वामी यतीन्द्रानन्द ने कहा कि संभल की घटना परमात्मा की मर्जी है। हर डेढ़-दो हजार वर्ष में ऐसा परिवर्तन आता है। जहां-जहां इस्लाम है, वहां सनातन नीचे दबा है। सऊदी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।
संभल कलयुग का आदितीर्थ है- स्वामी
स्वामी यतीन्द्रानन्द ने कहा कि संभल कलयुग का आदितीर्थ है। उसी प्रकार की उसकी रचना है। 68 तीर्थ हैं। द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण वंश गोपाल मंदिर आए थे। वहां पौधा भी लगाया था। इस्लामिक आक्रामण संस्कृति को मिटाना चाहता था। वह जानता था कि भारत में आने वाले समय में धर्म का केंद्र संभल होगा, इसलिए निशाना बनाकर यहां संस्कृति को मिटाया गया, किंतु सत्य मिट नहीं सकता।
इसे भी पढ़ें- काशी में बोले स्वामी यतींद्रानंद गिरि, संगम आकर अकबर को महसूस हुआ था 'यहीं पर बसते हैं अल्लाह', फिर नाम दिया इलाहाबाद

ईश्वर की महिमा से हो रहा सब कुछ- स्वामी
आज ईश्वर की महिमा से ही यह सब हो रहा है। कहा कि जिस दिन संभल की घटना हुई, ठीक उसी दिन सऊदी में भी एक घटना घटी। वहां भी खोदाई शुरू हुई, तब वहां भी सनातन नीचे दबे होने की बात सामने आई। मुगल आक्रांताओं के चलते हिंदू से मुस्लिम बने लोगों का हिंदुत्व रक्त उद्वलित हो रहा है। वह अब घर वापस आना चाहते हैं।
मुगल काल में लोग हिंदू से मुस्लिम बने- स्वामी
महाकुंभ में स्नान कर उन्होंने इस बात के संकेत थी दे दिये। लोगों ने भी स्वीकारा। मसलन समय आ गया है कि मुगल काल में जो हिंदू से मुस्लिम बनें, उनकी वापसी कराई जाए। हिंदू समाज भी उन्हें स्वीकार करे। यदि यह काम अब नहीं हुआ तो आने वाला समय बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। रामगंगा विहार फेज-2 स्थित सीए हिमांशु मेहरा के आवास पर उन्होंने लोगों से संवाद भी किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।