Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंदरकी में जमने लगा चुनावी रंग, सांसद चंद्रशेखर ने भरी हुंकार; बोले- गांव में कोई आईडी मांगने आए तो भगा देना

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 10:40 AM (IST)

    आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पैसा और सत्ता का बोलबाला नहीं होना चाहिए बल्कि जनता की इच्छा सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने मतदाताओं से किसी भी तरह के डर या धमकी के आगे न झुकने और बेखौफ होकर मतदान करने का आह्वान किया।

    Hero Image
    रतनपुर कला गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हैं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि लोकतंत्र यह नहीं कि पैसे वाले ही राज करेंगे। जिसको सरकार चाहेगी वही काम करेगा। यह कैसा लोकतंत्र है। लोकतंत्र यह कि जिसकाे जनता आशीर्वाद देगी, वह चुनकर जाएगा वही काम करेगा। लोकतंत्र ऐसे नहीं चलेगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं किसी से घबराने की जरूरत नहीं है। कारोबारियों व प्रधानों व राशन डीलरों को भी डराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रशेखर ने कहा, कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं बंटोगे तो कटोगे। सात साल से मुख्यमंत्री हैं, 11 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है। डीजीपी से लेकर सभी अधिकारी उनके साथ हैं। तमाम पुलिस फोर्स उनके साथ हैं। मुख्यमंत्री प्रदेश के हर व्यक्ति के अभिभावक हैं। वह कह रहे हैं कटोगे तो बंटोंगे। कायर इस तरह की भाषा बोलते हैं। उन्हें तो यह कहना चाहिए कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

    कुंदरकी में की नुक्कड़ सभा

    रविवार को वह कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में रतनपुरकला गांव में नुक्कड़ सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कुंदरकी के साथियों आपने तो हर चुनाव में इंकलाब करके दिखाया है। भाजपा को कई बार से हरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में प्रत्याशी चांदबाबू के पास बेस वोट है। हमारे अलावा किसी के पास प्लस है तो भाजपा के पास है। उनकी टक्कर पर हमारे पास प्लस वोट बैंक है।

    वोट डालने से नहीं रोक सकता है

    सांसद ने कहा, कि सपा प्रत्याशी के पास कोई प्लस वोट नहीं है। इसलिए चांदबाबू के साथ देकर चुनाव लड़ा दो। मतदान के दिन किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। कोई किसी को वोट डालने से नहीं रोक सकता है। गांव में कोई भी पहचान पत्र और आधार कार्ड मांगने आए तो भगा देना। किसी को अपना पहचान पत्र नहीं देना है। मतदान के लिए किसी को दिक्कत होगी तो तुरंत आ जाऊंगा। आपके पास ही 50 हजार लोग लेकर बैठा रहूंगा। आपके लिए यहां से लेकर दिल्ली तक लड़ूंगा।

    ये भी पढ़ेंः 13 साल से जिस 50 हजार के इनामी को आगरा पुलिस तलाश रही थी, वो गुजरात में बेच रहा था आइसक्रीम; एक गलती से हुआ अरेस्ट

    ये भी पढ़ेंः UP Weather: बदायूं में मौसम का बदलाव दिखा, घने कोहरे की चादर में लिपटा जिला; कम दृश्यता के बीच गुजरी पैसेंजर ट्रेन

    पुलिसकर्मियों से भी किया वादा

    चंद्रशेखर ने पुलिस कर्मियों से कहा कि आपकी लड़ाई मैं ही लड़ रहा हूं। दो साल रुक जाओ, आपका भला कर दिया जाएगा। किसी के खिलाफ डंडा उठाने और कलम चलाने से पहले यह भी देखना कि परिवार आपका भी है। गरीबों को सताओगे तो हाय लगेगी।