UP Weather: बदायूं में मौसम का बदलाव दिखा, घने कोहरे की चादर में लिपटा जिला; कम दृश्यता के बीच गुजरी पैसेंजर ट्रेन
बदायूं में मौसम ने करवट बदली है। सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है। रात का तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 17-19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिन में भी यही स्थिति है। ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है। सड़कों पर दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। मौसम में परिवर्तन का असर दिखाई देने लगा है। सुबह के समय अचानक से आए कोहरा से दृश्यता भी कम हो जा रही है। रात का तापमान जहां पिछले सात दिनों के मुकाबले 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 17 से 19 डिग्री तक पहुंच गया है वहीं दिन में भी यही स्थिति है।
शहर से सटे ग्रामीणांचल में सुबह के समय कोहरा भी आ रहा है। सुबह 5 से 7:00 बजे के बीच अचानक से तेज कोहरे से सड़क पर दृश्यता भी कम हो जा रही है।
घने कोहरे के कारण पैसेंजर ट्रेन के चालक धीमी रफ्तार से निकले
सोमवार की सुबह बदायूं बरेली रेल मार्ग पर जब दबतोरी स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन पहुंची तो यहां कोहरा ही दिखा। चालक भी लाइट जलाकर ही ट्रेन को चलाता हुआ दिखा। स्टेशन पर तो दृश्यता 10 से 30 मी ही थी।

अन्य इलाकों में सड़कों पर कोहरा दिखा, लेकिन 7:30 से 8:00 तक यहां पूरी तरह साफ हो गया। यह स्थिति प्रतिदिन की हो गई है। मौसम विज्ञानियों की माने तो तापमान में गिरावट जारी है और अगले 7 से 8 दिन में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान
के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार को भी तापमान में कोई खास अंतर नहीं दिखेगा। अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 11 से 16 नवंबर तक लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा।
सुबह के समय कोहरा छाने का है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है, जो धीरे-धीरे हल्का होकर साफ हो जाएगा। मौसम में हल्की धुंध की स्थिति रहेगी, लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय जगह-जगह हल्का कोहरा छा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: सुबह कोहरे के बीच नैनीताल में 16 डिग्री पहुंचा पारा, जल्द बर्फबारी की संभावना
ये भी पढ़ेंः Weather Update: कब से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी! मौसम विभाग ने दिया अपडेट, धुंध और कोहरा से हो रही सुबह
बरेली में कुछ दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है, कि 20 नवंबर के बाद रात के साथ दिन में भी सर्दी का एहसास होने लगेगा। माह के अंत तक ठंड बढ़ने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में अभी वर्षो की संभावना नहीं है। हालांकि बरेली के पास उत्तराखंड में कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जो ठंड को और बढ़ा सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।