13 साल से जिस 50 हजार के इनामी को आगरा पुलिस तलाश रही थी, वो गुजरात में बेच रहा था आइसक्रीम; एक गलती से हुआ अरेस्ट
आगरा का राजू 13 सालों से पुलिस के लिए एक पहेली बना था। आगरा पुलिस ने उसकी काफी तलाश की थी लेकिन सुराग नहीं मिला। 50 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर राजू को ये लगा कि पुलिस अब उसे भूल चुकी है और वो आगरा में आ सकता है। ये गलती भारी पड़ी और वो गिरफ्तार हो गया। पुलिस को बताया कि उसने गुजरात में अलग जिलों में आइसक्रीम बेची।

जागरण संवाददाता, आगरा। गैंग बनाकर चोरी करके पुलिस की नींद उड़ाने वाला गैंगस्टर 13 साल तक गुजरात में नाम बदलकर आइस्क्रीम बेच रहा था। पुलिस तलाश में भटकती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फरारी के दौरान ही उसने शादी भी कर ली।
दो दिन पूर्व पता चला कि वह आगरा आने वाला है। पुलिस ने जाल बिछाकर शनिवार रात उसे आइएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया।
2009 से 2011 के दौरान आगरा का राजू चोरी के कई मामलों में आरोपित था। पुलिस ने पूर्व में उसके चार साथियों को जेल भेजा था, लेकिन वह हाथ नहीं आया। 2011 में उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। मूलरूप से गांव पुनच्छा थाना नसीरपुर फिरोजाबाद के रहने वाले आरोपित राजू की तलाश में पुलिस ने फिरोजाबाद के अलावा मथुरा और भिंड में रहने वाली बहनों के घर भी दबिश दी, लेकिन वह नहीं पकड़ा गया। उसके घर की कुर्की भी करा दी।
कुछ दिन पहले परिवार से किया था संपर्क
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि एक सप्ताह पूर्व राजू ने नगला बूढी में स्वजन से संपर्क किया था। इसके बाद टीम ने निगरानी शुरू कर दी। शनिवार रात वह स्वजन से मिलने आगरा आया था। उसे आइएसबीटी के पास दबोच लिया।
फरारी के दौरान की शादी
गैंगस्टर ने पूछताछ में बताया कि उसने फरारी के दौरान ही शादी कर ली थी। उसके तीन बच्चे हैं। वह गुजरात के अलग-अलग जिलों में नाम बदलकर रहा। तीन वर्ष से वह जूनागढ़ में रहकर आइसक्रीम बेच रहा था। राजू ने बताया कि उसे लगा कि पुलिस उसे भूल गई होगी। इसलिए वह परिवार से मिलने आ गया था।
लाखों हड़प गणित का शिक्षक नौ दो ग्यारह
न्यू आगरा क्षेत्र स्थित मोशन एकेडमी के गणित के शिक्षक ने विद्यार्थियों से आईआईटी, एनआईटी में प्रवेश कराने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प लिए।शिक्षक ने सहकर्मियों को भी नहीं छोड़ा, उनसे मदद के नाम पर लाखों रुपये ले लिए। मामला कोचिंग संचालक के संज्ञान में आने पर आरोपित शिक्षक नौ दो ग्यारह हो गया। कानपुर नगर के शिक्षक अभिषेक सिंह के विरुद्ध न्यू आगरा थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।
हरीपर्वत की मोशन एकेडमी के शिक्षक पर न्यू आगरा थाने में मुकदमा
एमजी रोड, हरीपर्वत क्षेत्र स्थित मोशन एकेडमी में छह महीने पहले शास्त्री नगर,कानपुर नगर के अभिषेक सिंह छह महीने पहले गणित पढ़ाने आया था। संचालक अरुण शर्मा ने बताया कि कोचिंग इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराती है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अभिषेक ने कुछ विद्यार्थियों और अभिभावकों को अपने जाल में फंसा लिया। गुमराह करके टेस्ट सीरीज, अतिरिक्त क्लासेज, आईआईटी और एनआईटी जैसे इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश का लालच दिया। छात्रों से 50 हजार से दो लाख रुपये तक ले लिए।
ये भी पढ़ेंः UP Weather: बदायूं में मौसम का बदलाव दिखा, घने कोहरे की चादर में लिपटा जिला; कम दृश्यता के बीच गुजरी पैसेंजर ट्रेन
ये भी पढ़ेंः Weather Update: कब से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी! मौसम विभाग ने दिया अपडेट, धुंध और कोहरा से हो रही सुबह
आर्थिक हालात खराब होने का दिया हवाला
आरोपित ने साथी शिक्षकों और स्टाफ से भी अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर रकम ले ली। आरोपित के बारे में शिकायत मिलने पर मामला खुला। इससे पहले आरोपित उनसे पिता की मृत्यु का बहाना बनाकर जा चुका था। कोचिंग संचालक ने डीसीपी सिटी से शिकायत की थी।
प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगे रुपये
वहीं, आरोपित ने इंद्रपुरी न्यू आगरा की शफीकन के बेटे फैजान का आईआईटी में प्रवेश दिलाने का झांसा दिया था। उनसे 1.45 लाख रुपये ऑनलाइन अपने खाते में लिए थे। उन्हें 20 हजार रुपये का चेक दिया था। जो बैंक में जमा कराने पर बाउंस हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।