हरिद्वार टनल पर चट्टान गिरने से रेल ट्रैक बंद: 21 ट्रेन रद्द, 15 घंटे से संचालन ठप; मुरादाबाद स्टेशन पर यात्री परेशान
मुरादाबाद-हरिद्वार रेल मार्ग पर चट्टान गिरने से ट्रैक बाधित हो गया है जिससे 21 ट्रेनें रद्द हो गई हैं। देहरादून हरिद्वार मुरादाबाद और दिल्ली जैसे मार्गों पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है और मुरादाबाद स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार स्थिति की निगरानी की जा रही है और वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे खंड की सुरंग के पास 5 अगस्त की शाम 7:00 बजे पहाड़ी से भारी चट्टान गिरने से एकल रेल ट्रैक पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। हादसे के चलते देहरादून, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, काठगोदाम, रामनगर, ऋषिकेश और दिल्ली मार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है।
15 घंटे से संचालन ठप, मुरादाबाद स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ी परेशानी
देहरादून-मुरादाबाद रेल मार्ग पर बीते 15 घंटे से ट्रेनें रुकी हुई हैं। रेलवे लगातार एक के बाद एक ट्रेन संचालन संबंधी अपडेट को लेकर बुलेटिन जारी कर रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम संग्रह मौर्य समेत अन्य अधिकारी मौके पर गए हैं और ट्रेन संचालन को पूरी तरह सुचारू बनाने के लिए नजर बनाए हुए हैं।
हरिद्वार टनल पर चट्टान गिरने से रेल ट्रैक बंद, 21 ट्रेनें रद व प्रभावित
मुरादाबाद स्टेशन पर भी यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को जानकारी देने के लिए स्टेशन पर लगातार अनाउंसमेंट किए जा रहे हैं और वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं।
रेलवे प्रशासन अब तक तीन बुलेटिन जारी कर चुका है।
21 ट्रेनें रद्द
6 ट्रेनें आंशिक रूप से समाप्त (शॉर्ट टर्मिनेट)
4 ट्रेनें आंशिक रूप से प्रारंभ (शॉर्ट ओरिजिनेट)
रद्द की गई ट्रेनें
. 14631 (देहरादून-अमृतसर)
. 12402 (देहरादून-कोटा)
. 19610 (योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर)
. 13010 (योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा)
. 14887 (ऋषिकेश-भिनमाल)
. 54481 (हरिद्वार-ऋषिकेश)
. 54482 (ऋषिकेश-हरिद्वार)
. 54483 (हरिद्वार-ऋषिकेश)
. 54484 (ऋषिकेश-हरिद्वार)
आंशिक रूप से समाप्त ट्रेनें (शॉर्ट टर्मिनेट)
. 15119 (बनारस-देहरादून)
. 14041 (दिल्ली-देहरादून)
. 14119 (काठगोदाम-देहरादून)
. 13009 (हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश)
. 18477 (पुरी-योगनगरी ऋषिकेश)
. 54463 (छपरा-ऋषिकेश)
आंशिक रूप से प्रारंभ ट्रेनें (शॉर्ट ओरिजिनेट):
. 14042 (देहरादून-दिल्ली)
. 14120 (देहरादून-काठगोदाम)
. 54342 (देहरादून-सहारनपुर)
. 54464 (ऋषिकेश-छपरा)
रेलवे द्वारा युद्धस्तर पर मलबा हटाने और ट्रैक की मरम्मत का कार्य जारी है।यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि है। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं। – आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मुरादाबाद मंडल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।