Flood In Ganga: तिगरीघाट डूबा; गांवों में घुसा बाढ़ का पानी... खतरे से 1.30 मीटर दूरी पर गंगा, दुश्वारियां शुरू
पहाड़ों पर बरसात से तिगरी की गंगा में पानी बढ़ने से हालात गंभीर हो गए हैं। गंगा किनारे के गांवों में पानी भर गया है तिगरीधाम जलमग्न है। दारानगर टीकोवाली जैसे गांवों में कटान हो रहा है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 1.30 मीटर दूर है। बाढ़ खंड विभाग ने अलर्ट जारी किया है और अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

जागरण संवाददाता, गजरौला/अमरोहा। उत्तरकाशी में फटे बादल का पानी तिगरी की गंगा में पहुंचने पर हालात बिगड़ गए हैं। यहां पर गंगा किनारे के गांवों में पानी आबादी के बीच पहुंच गया है। तिगरीधाम पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। ग्रामीणाें के सामने दुश्वारियों का दौर शुरू है। क्योंकि रास्ते पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। दारानगर, टीकोवाली, चकनवाला और मंदिर वाली भुडडी में कटान भी होने लगा है। बाढ़ खंड विभाग ने मुनादी करवाकर ग्रामीणों को अलर्ट किया है।
उत्तरकाशी में फटे बादल के बाद तिगरी में पहुंचा पानी
बुधवार को बिजनौर बैराज से 2 लाख 26 हजार 599 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। जबकि मंगलवार को 1.74 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया था। दो दिन से भारी मात्रा में छोड़े जा रहे इस पानी की वजह से अब गंगा पूरी तरह से उफान पर आ गई है। तीन दिन तक 200.30 मीटर पर स्थिर रहने वाला गंगा का गेज अब 40 सेमी की बढ़ोतरी के साथ 200.70 सेमी पर पहुंच गई। खतरा 202.00 मीटर पर है, यानी 130 सेमी की दूरी पर खतरा है।
दारानगर, मंदिर वाली भुड्डी और टीकोवाली के ग्रामीण परेशान
उधर, गंगा का पानी बढ़ने के बाद गांवों की तरफ को चल रहा है। गांव दारानगर के किसान मंगत सिंह, गांव टीकोवाली के रविंद्र सिंह और गांव मंदिर वाली भुड्डी के विजय पाल सिंह का कहना है कि बुधवार की सुबह में पानी गांव में घुस गया है। रास्तों में पानी भरने की वजह से परेशानी उत्पन्न हो होने लगी है।
एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने बताया कि लेखपाल गांवों की निगरानी में लगे हुए हैं। बाढ़ खंड विभाग की चौकियां भी अलर्ट हैं। गांव के लोगों से प्रशासन संंपर्क में है।
इन गांवों के ग्रामीण फंसेंगे दुश्वारियों में
गंगा किनारे पर बसे गांव मंदिर वाली भुड्डी, शीशो वाली, दारानगर, अलीनगर, चकनवाला ऐतवाली, सुल्तानपुर, ओसिता जगदेपुर, कांकाठेर, तिगरी, रसूलपुर भंवर, रसूलपुर एहतमाली, देवीपुर उर्फ मोहसनपुर, पपसरी खादर, मुकरामपुर, शाहजहांपुर छात, रमपुर खादर, चांदरा फॉर्म, रानी बसतौरा, बिसाबली, कुई वाली, देव वाली, पट्टी खादर, झुंडपुरा व हसनपुर तहसील के गांव सिरसा गुर्जर की मढैया, सतैडा की मढैया, गंगानगर, पौरारा, दियावली आदि गांव के नजदीक पानी पहुंच गया है।
यहां के ग्रामीण पानी में जलमग्न होकर पशुओं के लिए चारा लेकर आ रहे हैं। अब पानी बढ़ने से इन गांवों पर बाढ़ का संकट भी मंडराने लगा है।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: अल्मोड़ा में हल्की बारिश, रामगंगा और कोसी नदी में जलस्तर बढ़ा; 11 सड़कें बंद
ये भी पढ़ेंः Badaun Flood Alert: गंगा-रामगंगा खतरे के निशान के पार! संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन की एडवाइजरी जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।