Weather Update: अल्मोड़ा में हल्की बारिश, रामगंगा और कोसी नदी में जलस्तर बढ़ा; 11 सड़कें बंद
अल्मोड़ा जिले में लगातार बारिश के कारण रामगंगा और कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। भारी बारिश के चलते जिले में 11 सड़कें बंद हो गई हैं जिनमें एक राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल है। सोमेश्वर क्षेत्र में सबसे अधिक 136 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जिला प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने और पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्क रहने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। जिले में बीते मंगलवार रात से बारिश का दौर जारी है। जो बुधवार सुबह तक जारी है। एक राष्ट्रीय राजमार्ग तीन राज्य मार्ग सहित कुल 11 साल के बंद है। बीते 24 घंटे में सोमेश्वर क्षेत्र में सर्वाधिक 136 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी वर्षा दर्ज की गई, जिसमें चौखुटिया में 75.0 मिमी, रानीखेत में 55.0 मिमी, अल्मोड़ा में 47.0 मिमी, सुल्त में 24.5 मिमी, जैण्टी में 12.0 मिमी, जागेश्वर में 11.5 मिमी, बैसियाछाना में 6.5 मिमी और शीतलाखेत में 2.5 मिमी वर्षा हुई।
बैराज से पानी हो रहा लगातार डिस्चार्ज
कोसी बैराज का कुल डिस्चार्ज 10,272.50 क्यूसेक दर्ज किया गया है। बैराज डाउनस्ट्रीम जलस्तर 1128.98 मीटर है, जो चेतावनी स्तर 1130.75 मीटर और खतरे के स्तर 1131.70 मीटर से नीचे है। जलाशय का वर्तमान जलस्तर 1133.80 मीटर है जबकि अधिकतम भराव स्तर 1135.00 मीटर है। स्थिति फिलहाल स्थिर है। रामगंगा नदी का जलस्तर 923.00 मीटर है, जो खतरे के स्तर 923.725 मीटर से नीचे बना हुआ है।
सड़क नेटवर्क पर असर
लगातार बारिश से जिले में कुल 11 सड़कें बंद हो गई हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग में कुल 3 मार्ग खुले हैं, जबकि -109 भूस्खलन के कारण बंद है। राज्य राजमार्ग में 18 में से 3 मार्ग -33,-14 और -3 बंद हैं। अन्य जिला सड़कें, मुख्य जिला सड़कें और ग्राम सड़कें चालू हैं। हालांकि 6 ग्रामीण मार्गों पर आवाजाही बंद है। जिला प्रशासन ने बारिश के चलते नदी किनारे न जाने और पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की अपील की है।
चंपावत में वर्षा जारी, एनएच समेत 10 सड़कें बंद
चंपावत जिले में मंगलवार दोपहर बाद से वर्षा का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में बनबसा में 70 मिमी वर्षा हुई है। जिला मुख्यालय में 68 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। टनकपुर-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला और संतोला नामक स्थान पर मलबा आने की वजह से बंद है। पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने की वजह से सड़क खोलने में बाधा पहुंच रही है।
नदी किनारे रहने वालों को अलर्ट रहने को कहा गया
जिले में एक एनएच, तीन राज्य मार्ग और छह ग्रामीण मार्ग समेत 10 सड़के बंद हैं। बनबसा में शारदा नदी का बहाव 1.56 लाख क्यूसेक बना हुआ है। नदी किनारे रहने वालों को अलर्ट रहने को कहा गया है। जिले में 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र लगातार तीसरे दिन बंद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।