Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad education news : ट‍िम‍िट में विधि के विद्यार्थियों के लिए वेब‍िनार, करियर संबंधी समस्‍याओं का समाधान

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sat, 29 May 2021 03:45 PM (IST)

    टिमिट में विधि के विद्यार्थियों के लिये एक वेब‍िनार का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में करियर को लेकर आ रही समस्याओं का समाधान करना था। इसका विषय ईट ईज़ नेवर टू अर्ली और लेट टू स्टार्ट अ करियर था।

    Hero Image
    ईट ईज़ नेवर टू अर्लि ओर लेट टू स्टार्ट करियर पर आयोजित हुआ वेबिनार।

    मुरादाबाद, जेएनएन। टिमिट में विधि के विद्यार्थियों के लिये एक वेब‍िनार का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में करियर को लेकर आ रही समस्याओं का समाधान करना था। इसका विषय ईट ईज़ नेवर टू अर्ली और लेट टू स्टार्ट अ करियर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन ने छात्रों को इस कठिन समय में आशावान और खुश रहने के लिए प्रेरित किया। शुभ्रा प्रसाद ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी रचनात्मकता का पता लगाएं और उन्हें बेहतर और कुशलतापूर्वक उपयोग करें। सभी पेशेवरों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे खुद से जुड़े रहें कि वो अपने जीवन में क्या करना चाहते हैं। छात्रों को विभिन्न पहलुओं से प्रेरित किया कि अपना करियर बदलने में कभी देर नहीं होती, हम अपनी दूसरी पारी की शुरुआत काफी सकारात्मकता के साथ कर सकते हैं व हम इंजीनियर, डाक्टर, आइएएस आदि बनने की रूढ़िवादी सोच के अलावा एक अलग व्यक्तित्व भी बना सकते हैं। 

    ​​​यह भी पढ़ें :-

    अवैध संबंध : मुरादाबाद में प्रेमी के साथ मिलकर पति को छत से फेंका, पत‍ि के सामने ही प्रेमी से करती थी मुलाकात

    बेटे की शिकायत पर गुस्से से आग बबूला हुआ पति, चाकू से काटी पत्नी की नाक, जानिए आगे क्या हुआ

    UP Police : मुरादाबाद पुलिस का खेल, घर से भागी युवती बरामद, कहानी में कई झोल, बाल कल्याण समिति ने उठाए सवाल

    Moradabad Coronavirus News : दो महीने में ही खत्‍म हो गया एक साल का पेरासिटामोल, दवाओं की बढ़ती गई खपत