UP News: पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ क्लर्क, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मुरादाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो ने क्लर्क देवीदीन को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। भायपुर के शिक्षक स्वराज सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि क्लर्क ने चयन वेतनमान लगाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात क्लर्क देवीदीन को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम में 5000 की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। टीम ने यह कार्रवाई भायपुर के शिक्षक स्वराज सिंह की शिकायत पर की है।
आरोप है कि चयन वेतनमान लगाने के नाम क्लर्क ने 5000 की घूस मांगी थी। शिक्षक ने एंटी करप्शन ब्यूरो के कार्यालय में की थी। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दांग स्कूल स्थित लेखा अधिकारी कार्यालय तैनात देवीदीन को पांच हजार की रिश्वत के साथ पकड़ लिया और नागफनी थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।