मुरादाबाद में शादी के बहाने होटल में युवती के साथ दुष्कर्म, अकेला छोड़ फरार हो गया प्रेमी, मुकदमा दर्ज
महानगर के रहने वाले एक प्रेमी युगल के बीच एक माह पहले मोबाइल फोन पर प्यार परवाना चढ़ा। इस बीच युवक ने धर्म बदल कर युवती से निकाह करने का वादा किया। फिर होटल में युवती संग दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुरादाबाद, जेएनएन। महानगर के रहने वाले एक प्रेमी युगल के बीच एक माह पहले मोबाइल फोन पर प्यार परवाना चढ़ा। इस बीच युवक ने धर्म बदल कर युवती से निकाह करने का वादा किया। फिर होटल में युवती संग दुष्कर्म किया। युवती ने जब निकाह का दबाव बनाया, तो आरोपित व उसके मां-बाप मुकर गए। सिटी कोतवाली पुलिस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
तहरीर के मुताबिक युवती मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली है। एक माह पहले मझोला थाना क्षेत्र में कांशीराम नगर के रहने वाले एक युवक ने उसके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से काल किया। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। इस बीच दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों की मुलाकातें होने लगीं। 26 फरवरी को प्रेमी युगल सिटी कोतवाली क्षेत्र में बुध बाजार पहुंचे। वहां एक होटल के कमरे में दो रात ठहरे। इस दौरान आरोपित ने प्रेमिका संग दुष्कर्म किया। दूसरे दिन युवती जब सो रही थी, तब उसे बगैर बताए युवक होटल से बाहर निकल गया। इसके बाद युवक ने मोबाइल फोन स्विच आफ कर लिया। तब युवती प्रेमी की तलाश करते उसके घर पहुंच गई। वहां युवक के मां-बाप ने पीड़िता संग बदसलूकी की। धमकी दी कि बेटे का पीछा छोड़ दो। तब युवती ने सिटी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर युवक व उसके मां-बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।