गोमती रिवर फ्रंट घोटाले का एक भी दोषी नहीं बचेगा : औलख
दैनिक जागरण के प्रश्न प्रहर में मंत्री औलख ने एक पाठक के प्रश्न पर कहा गोमती रिवर फ्रंट के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता के धन का दुरुपयोग करने का किसी को भी हक नहीं है।
मुरादाबाद (जेएनएन)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट के हर घोटाले पर योगी आदित्यनाथ सरकार की नजर है। प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण एवं सिंचाई राज्मंत्री बलदेव सिंह औलख मानते हैं कि इस घोटाले का एक भी आरोपी बचेगा नहीं।
मुरादाबाद में दैनिक जागरण के प्रश्न प्रहर में मंत्री औलख ने एक पाठक के प्रश्न पर कहा कि गोमती रिवर फ्रंट के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश की जनता के धन का दुरुपयोग करने का किसी को भी हक नहीं है। घोटाले के हर मामले में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गठित टीम इस मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई करेंगे। जांच भी चलती रहेगी और काम भी पूरा होगा।
यह भी पढ़ें: Its too much : मथुरा में आखिर क्यों चढ़ गया हेमामालिनी का पारा
वह आज मुरादाबाद दैनिक जागरण कार्यालय में प्रश्न पहर में पाठकों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग योजनाओं में भ्रष्टाचार नहीं होगा। शादी अनुदान सभी को मिलेगा। सरकार ने सामूहिक शादी का निर्णय लिया गया है। एक साथ शादियां कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान नहीं बनने दिया और न बनने देंगेः मायावती
वहां मंत्री या विधायक पहुंचेंगे और अपने हाथों से चेक देंगे। पिछली सरकार के जो भी विकास कार्य चल रहे हैं उनमें गड़बड़ी मिलेगी तो कार्रवाई होगी। टेल तक पानी पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। नहरों में पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिम्मेदारी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।