Moradabad Accident: काशीपुर हाईवे पर रोडवेज बस की ट्रैक्टर ट्रॉली से भीषण भिड़ंत, चालक की मौत और 18 यात्री घायल
Moradabad Accident Update News मुरादाबाद−काशीपुर हाईवे पर ईंटाें से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से रोडवेज बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में रोडवेज बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डेढ़ दर्जन सवारियों घायल हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ मामूली रूप से घायल हुईं सवारियां अपने गंतव्य के लिए चली गईं।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad Accident: ठाकुरद्वारा क्षेत्र के मुरादाबाद−काशीपुर हाईवे पर रोडवेज बस और ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई, जबकि 18 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। बस में सवार अन्य यात्री निजी वाहनों से अपन गन्तव्य के लिए रवाना हो गए हैं।
मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे पर सोमवार की तड़के गांव फौलादपुर के निकट मुरादाबाद की दिशा से आ रही काशीपुर डिपो की बस पीछे से ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
हादसे में ये यात्री हुए घायल
इस हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में बस चालक महफूज आलम निवासी गांव बोवदवाला ठाकुरद्वारा, संदीप, अंकित, धर्मवीर सिंह, गीता, दीपू, रवि सिंह, दयाल सिंह, राहुल, सुनील, देवेंद्र, परवीन, नरेंद्र प्रकाश समेत लगभग 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों के साथ ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
घायलों को एंबुलेस से पहुंचाया सरकारी अस्पताल
सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर घायलों को एंबलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर बस चालक महफूज आलम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक महफूज आलम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल पर शांति बनी है। मामूली चोटिल यात्री प्राथमिक उपचार के बाद अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।