Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं ने बदला मौसम, पूर्वांचल के अधिकतर शहरों में आंधी-बारिश का अलर्ट

    Updated: Mon, 05 May 2025 09:36 AM (IST)

    UP Weather Update यूपी के मौसम में इन दिनों बदलाव नजर आ रहा है। उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है आज और कल तेज हवा संग बारिश-वज्रपात की संभावनाएं हैं। वहीं वज्रपात से तीन मौतें भी हुई हैं। फिलहाल लोगों को लू से राहत मिली है। ये सिलसिला 48 घंटे तक थमा रहेगा।

    Hero Image
    UP Weather Update: मौसम की खबर में सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण टीम, लखनऊ। UP Weather Update: राजधानी समेत प्रदेश के करीब 30 से अधिक जिलों में पिछले एक सप्ताह से मौसम सुहाना बना है। बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं हल्की बरसात से अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को लखनऊ के साथ पूर्वांचल के अधिकतर इलाकों में वर्षा के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। तपिश और लू दौर फिर से शुरू होने की संभावना है, जिससे दिन और रात के पारे में तेज वृद्धि होगी। इस माह के तीसरे सप्ताह तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। इस बार गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इसका असर अप्रैल माह में दिखने लगा था। 

    मौसम का सांकेतिक फोटो।

    आज इन जिलों में बरसात के आसार

    सोमवार को लखनऊ, सीतापुर, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, बहराइच, गोंडा, अंबेडकर नगर, उन्नाव और अमेठी के आसपास झोंकेदार हवा के साथ हल्की से मध्य बरसात के आसार हैं।

    इन जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट

    मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और अलीगढ़ में आंधी तूफान आने की संभावना है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।

    इन जिलों में वज्रपात से मौतें

    वज्रपात से जौनपुर में एक महिला की मृत्यु हो गई, दो लोग झुलस गए। सोनभद्र में वज्रपात से एक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया। चंदौली में एक महिला की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई।

    इन जिलों में गिरे ओले

    रविवार शाम को पूरे बरेली मंडल में आंधी के साथ बरसात हुई। शाहजहांपुर के निगोही में ओले भी गिरे। पीलीभीत में ओलावृष्टि भी हुई। आंधी से आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। मुरादाबाद में रविवार शाम करीब आधा घंटे तक तेज बरसात और ओलावृष्टि हुई। सब्जी की फसल को भी नुकसान होने की आशंका है।

    ये भी पढ़ेंः उत्तर भारत में आंधी-बारिश का कहर, वज्रपात से मौतें; अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

    ये भी पढ़ेंः हवा को जहरीला बना रहे एनसीआर सहित देश के 380 बिजली संयंत्र, अधिकतर प्लांट उत्सर्जन नियमों का कर रहे उल्लंघन