UP News: 80 हजार रुपये डोज वाली सेक्सवर्धक दवा कारोबारी को दे गई धोखा, नाराज शख्स ने हकीम को किया अगवा
उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मुरादाबाद में एक व्यक्ति ने 80 हजार रुपये प्रति डोज वाली सेक्सवर्धक दवा के असर न होने पर हकीम का अपहरण कर लिया। गुस्साए कारोबारी ने अपने बेटों के साथ मिलकर हकीम को अगवा कर घर में बंधक बना लिया। पुलिस की मदद से हकीम मुक्त हुआ और दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। बेटे की शादी का कार्ड देकर लौट रहे थर्माकोल कारोबारी हकीम के चक्कर में पड़ गए। हकीम ने उन्हें सेक्सवर्धक दवा थमाई। प्रति डोज चार हजार रुपये वसूले। कारोबारी को जब लाभ नहीं हुआ तब वह हकीम के पास फिर पहुंचा।
इस बार हकीम ने अधिक डोज की जरूरत बताकर 80 हजार रुपये प्रति डोज के हिसाब से चार लाख रुपये वसूल लिये। बावजूद कारोबारी को कोई लाभ नहीं हुआ। इससे गुस्साए कारोबारी ने हकीम को बेटों संग मिलकर अगवा कर लिया और घर में बंधक बना लिया। पुलिस की मदद से वह बंधनमुक्त हुआ। दोनों को पुलिस थाने लेकर पहुंची। लंबी पंचायत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया जिसके बाद पुलिस ने बिना कार्रवाई के दोनों पक्षों को छोड़ दिया।
कोतवाली क्षेत्र निवासी थर्माकोल कारोबारी के बेटे की हाल में ही शादी है। दस दिन पहले बेटे की शादी का कार्ड देकर वह वापस लौट रहे थे। सिविल लाइंस में रास्ते में दवाखाना दिखा तो उन्होंने कार को रोक लिया। हकीम को समस्या बताई। तब उसने कारोबारी को सेक्सवर्धक डोज दे दी। एक डोज के हकीम ने चार हजार रुपये लिए, मगर उस दवाई का जब कोई लाभ नहीं हुआ तो वह दोबारा हकीम से मिले।
इसे भी पढ़ें- आगरा में टोल कर्मचारी को बोनट पर टांग चालक ने एक किलोमीटर दौड़ाई कार, वीडियो वायरल
इस बार उसने अधिक पावर वाली सेक्सवर्धक डोज देने की बात कही। बदले में 80 हजार रुपये प्रति डोज के हिसाब से चार लाख रुपये वसूल लिये। इस दवा का भी कारोबारी को कोई लाभ नहीं हुआ। इससे नाराज होकर बेटे संग मिलकर बुधवार को उसने हकीम का सिविल लाइंस क्षेत्र से अपहरण कर लिया। घर में बंधक बनाकर मारपीट करते हुए रुपये वापस मांगे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जागरण
रुपये मंगाने के बहाने हकीम ने सिविल लाइंस पुलिस को जानकारी दे दी। पुलिस ने उसे छुड़ाया। दोनों पक्ष थाने पहुंचे। तब कारोबारी की पत्नी ने भी हकीम पर मारपीट व अन्य गंभीर आरोप लगाए जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और मामला दब गया। मगर, शुक्रवार को मारपीट की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। तब घटनाक्रम सामने आ गया।
इसे भी पढ़ें- UP News: यूपी में बिना सूचना गायब रहने वाले शिक्षकों की मनमानी पड़ेगी भारी, सबपर नजर रखेगा यह विभाग
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने कहा कि मामला संज्ञान में आया था। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। जांच में रुपये को लेकर विवाद की बात सामने आई थी। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। ऐसे में बिना कार्रवाई के दोनों पक्षों को जाने दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।