आगरा में टोल कर्मचारी को बोनट पर टांग चालक ने एक किलोमीटर दौड़ाई कार, वीडियो वायरल
आगरा के खंदौली टोल प्लाजा पर एक चालक ने फास्टैग ब्लैकलिस्ट होने पर टोल देने की जगह वहां से भागने का प्रयास किया। उसने टोल का बैरियर तोड़ दिया और सामने खड़े कर्मचारी संतोष कुमार पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। संतोष ने जान बचाने के लिए कार के बोनट पर छलांग लगा दी लेकिन चालक ने उसे बोनट पर लेकर करीब एक किलोमीटर तक कार दौड़ा दी।

जागरण संवाददाता, आगरा। खंदौली टोल पर फास्टैग ब्लैक लिस्ट होने पर चालक ने टोल देने की जगह वहां से भागने का प्रयास किया। टोल का बैरियर तोड़ दिया, सामने खड़े कर्मचारी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। कर्मचारी संतोष कुमार ने जान बचाने को कार के बोनट पर छलांग लगा दी।
चालक ने कर्मचारी को बोनट पर लेकर करीब एक किलोमीटर तक कार दौड़ा दी। बोनट से गिरकर कर्मचारी घायल हो गया। टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चालक द्वारा कर्मचारी को बोनट पर लेकर कार दौड़ाने का वीडियो शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यह है पूरा मामला
घटना गुरुवार शाम 5:30 बजे की है, आगरा की ओर से लेन नंबर एक में आई स्विफ्ट कार यूपी 16 सीएच-5160 का फास्टैग ब्लैक लिस्ट था। टोल पर तैनात कर्मचारी संतोष ने चालक को इसकी जानकारी देने पर वह गाली-गलौज करने लगा।
देखें वीडियो-
आगरा में टोल कर्मचारी को बोनट पर टांग चालक ने एक किलोमीटर दौड़ाई कार pic.twitter.com/hFGL560bpE
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) January 31, 2025
टोल का बैरियर तोड़कर कर्मचारी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। वह जान बचाने के लिए कार के बोनट पर जा गिरा, चालक एक किलोमीटर तक उसे बोनट पर कार दौड़ता रहा।
चालक द्वारा कट मारने के दौरान कर्मचारी बोनट से गिर कर घायल हो गया। मामले में कर्मचारी ने कार चालक के विरुद्ध तहरीर दी है। एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार नंबर के आधार पर उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
बस में भिड़ी स्कार्पियो व कार, पांच घायल, दो की हालत गंभीर
खजुरी चट्टी के पास गुरुवार रात 11 बजे हाईवे पर तीर्थयात्रियों की खड़ी बस के पिछले हिस्से में तेज रफ्तार स्कार्पियो और उसके पीछे अर्टिगा कार जा भिड़ी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों से पांच घायलों को बाहर निकलवाया। उन्हें एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। दोनों वाहन सवार प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे। घायलो में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।