कार टकराने पर इंस्पेक्टर की पत्नी से विवाद, बिना गलती पुलिस ने IMA के डॉक्टर को जड़ा थप्पड़; हवालात में भी डाला
घर से अस्पताल जा रहे डाक्टर की गाड़ी आगे चल रही इंस्पेक्टर की पत्नी की गाड़ी से गुरुवार सुबह टकरा गई। सड़क पर विवाद के बाद थाना सिकंदरा के पास डाक्टर की गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया आरोप है कि इसी दौरान डाक्टर को किसी ने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को हवालात में बंद कर दिया।

जागरण संवाददाता, आगरा। कारगिल पेट्रोल पंप के पास कार टकराने को लेकर मथुरा में तैनात इंस्पेक्टर की कॉलेज शिक्षिका पत्नी और डॉक्टर के बीच विवाद में सिकंदरा पुलिस ने तेजी दिखाई। डॉक्टर को पकड़कर हवालात में डाल दिया। इसकी जानकारी होते ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के पदाधिकारी के पहुंचने पर डॉक्टर को छोड़ा गया।
आइएमए ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है। उधर, डॉक्टर और इंस्पेक्टर की पत्नी ने भी अपनी-अपनी तहरीर दी है। पश्चिमपुरी में रहने वाले यूरोलॉजिस्ट डॉ. अविनाश सिंह गुरुवार की सुबह महिंद्रा थार गाड़ी से सिकंदरा स्थित हॉस्पिटल जा रहे थे।
ब्रेक लगाने पर टकरा गई कार
सुबह 11 बजे कारगिल पेट्रोल पंप के पास उनके आगे चल रही क्रेटा कार के अचानक ब्रेक लगने पर उनकी गाड़ी उससे टकरा गई। कार में मथुरा में तैनात इंस्पेक्टर अजय कौशल की पत्नी फिरोजाबाद के डिग्री कॉलेज में शिक्षिका डा. अंकिता सिंह थीं। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। इसके बाद डॉ. अविनाश सिंह वहां से गाड़ी लेकर सिकंदरा तिराहे की ओर चले गए।
पुलिस ने डॉक्टर को रोका
उधर, डॉ. अंकिता की सूचना पर थाना सिकंदरा के सामने पुलिस ने डॉक्टर को रोक लिया। डॉक्टर का आरोप है कि उन्हें थप्पड़ मारा और पुलिसवाले खींचते हुए ले गए और हवालात में बंद कर दिया। इस घटना की जानकारी होने पर कुछ ही देर में आइएमए, आगरा के पदाधिकारी थाने पहुंए गए।
शाम चार बजे बुलाई गई आपात बैठक
इसके बाद डॉ. अविनाश सिंह को हवालात से बाहर निकाला गया। शाम चार बजे आइएमए, आगरा की आपात बैठक बुलाई गई। आइएमए, आगरा के अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित का कहना है कि शिक्षिका के पति अजय कौशल थाना सिकंदरा में पूर्व में इंस्पेक्टर रह चुके हैं। इसलिए कोई गलती ना होने पर उन्हें हवालात में बंद कर दिया गया और थप्पड़ मारा गया।
हड़ताल की चेतावनी
यदि सिकंदरा के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो शाम चार बजे से हड़ताल की जाएगी। चिकित्सा मंत्री को मेल करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए समय लिया जाएगा। आइएमए, आगरा के सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. पंकज नगाइच, उपाध्यक्ष डॉ. सीमा सिंह, योगेश सिंघल आदि मौजूद रहे।
दोनों पक्षों ने दी तहरीर
उधर, इंस्पेक्टर की पत्नी डॉ. अंकिता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गाड़ी टकराने के बाद डॉ. अविनाश सिंह ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता भी की थी। थाना प्रभारी सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि डॉक्टर को पुलिसकर्मी ने थप्पड़ नहीं मारा है। जिस जगह की घटना बताई जा रही है वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उसकी जांच कर सकते हैं। दोनों पक्ष ने तहरीर दी है। जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।