Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी चेयरमैन पर नकाबपोशों का हमला, सरियों से पीटा

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 11:31 PM (IST)

    आगरा में शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद जाहिद पर नकाबपोश हमलावरों ने हमला किया जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने चेयरमैन की इनोवा कार को भी तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। हमले के पीछे चेयरमैन की एक वायरल ऑडियो को वजह माना जा रहा है जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था।

    Hero Image
    आगरा: हमले में घायल दिल्ली गेट स्थित अस्पताल में भर्ती शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद जाहिद। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। सुर्खियों में रहे शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद जाहिद पर मंगलवार दोपहर कोठी मीना बाजार रोड पर काली स्कॉर्पियो में सवार नकाबपोशों ने हमला बोल दिया। 

    हमलावरों ने चेयरमैन को इनोवा से बाहर खींच कर सरिया और डंडों से बीच सड़क पर पीटा। इनोवा में तोड़फोड़ कर दी। बीच सड़क पर हमले से कोठी मीना बाजार रोड पर जाम लग गया। घटना के बाद हमलावर मौके से भाग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी होने पर एसीपी और कई थानों का फोर्स पहुंच गया। घायल चेयरमैन को दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया। आशंका जताई जा रही है कि हमले के पीछे चेयरमैन की पांच दिन पहले वायरल ऑडियो है, जिसमें उन्होंने महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था। 

    मामले में सात-आठ अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, चेयरमैन के विरुद्ध भी मंटोला थाने में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धारा एवं आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    परिचित के घर से लौटते समय हुआ हमला

    घटना मंगलवार दोपहर 2:30 बजे की है। मुंडापाड़ा मंटोला के रहने वाले मोहम्मद जाहिद शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन हैं। वह एक परिचित से मिलने साकेत कॉलोनी, शाहगंज गए थे। परिचित से मुलाकात नहीं होने पर अपनी इनोवा कार से घर लौट रहे थे।

    सेवला, सदर का रहने वाला चालक हबीब इनोवा चला रहा था। मोहम्मद जाहिद पीछे सीट पर बैठे थे। हबीब ने बताया कि कोठी मीना बाजार मैदान रोड पर पीछे से उनकी इनोवा पर कुछ फेंका गया। 

    बैक मिरर में यह देख इनोवा को रोक लिया। गाड़ी रोकते ही पीछे चल रही काली स्कॉर्पियो में सवार सात-आठ नकाबपोश नीचे उतर आए। सरिया और डंडों से लैस हमलावरों ने उसे दबोच लिया। 

    चेयरमैन को इनोवा से बाहर खींचने के बाद सड़़क पर डालकर सरिया और डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। सरेआम दुस्साहस से कोठी मीना बाजार पर जाम लग गया। करीब पांच मिनट तक पिटाई के बाद इनोवा के शीशे तोड़ हमलावर कोठी मीना बाजार मैदान से जीआइसी जाने वाले मार्ग की ओर से भाग निकले।

    चालक हबीब ने हमले की सूचना पुलिस और चेयरमैन के परिजनों को दी। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी, शाहगंज व लोहामंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल चेयरमैन मोहम्मद जाहिद को दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया। उनके पैर और पेट में चोट आई हैं। 

    मामले में चेयरमैन के भाई फैसल ने शाहगंज थाने में नकाबपोश अज्ञात सात-आठ हमलावरों के विरुद्ध मारपीट, बलवा एवं मोबाइल लूटने की तहरीर दी है। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

    वहीं, हमले के पीछे चेयरमैन की सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो मानी जा रही है, जिसमें हिंदू नेताओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है। वायरल ऑडियो को लेकर कई हिंदूवादी संगठनों द्वारा आक्रोश जताया गया था। 

    जाहिद के खिलाफ भी मुकदमा

    मामले में मोहम्मद जाहिद के विरुद्ध जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अध्यक्ष सुदामा सिंह छौंकर ने मंटोला थाने में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने एवं आईटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। 

    मोहम्मद जाहिद के भाई फैसल ने बताया कि समाज के ही कुछ लोग उनके विरुद्ध साजिश के तहत एआइ की मदद से चेयरमैन की आवाज में ऑडियो वायरल कर रहे हैं। 

    डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि चेयरमैन का कहना है कि ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है। सत्यता जानने के लिए उनकी आवाज का नमूना लेकर उसे ऑडियो से मिलान के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

    आसपास के लोग समझे वाहन टकराने का विवाद

    स्कॉर्पियो सवारों द्वारा चेयरमैन की पिटाई के दौरान आसपास के लोगों को लगा कि वाहन टकराने को लेकर विवाद हो गया है। जिसे लेकर मारपीट हो रही है, जिसके चलते वह बीच-बचाव में नहीं आए। हमलावरों के हाथों मे सरिया और डंडे देखकर लोग अपने वाहनों से बाहर नहीं निकले। उनके भागने के बाद चालक ने लोगों को सच्चाई बताई।

    घटनास्थल के आसपास नहीं है सीसीटीवी

    चेयरमैन पर हमले की जगह काफी सोच समझकर चुनी गई थी, जिस जगह हमला बोला गया, वहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं है। 100 मीटर दूरी पर जनकपुरी कार्यालय बना था। वहां पर पेड़ आदि लगे होने के चलते कॉलोनी के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों से दृश्य स्पष्ट नहीं दिखाई देता। आशंका है कि हमलावर साकेत कॉलोनी से ही चेयरमैन के पीछे लग गए थे।

    यह भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी दारोगा, एसआई भर्ती परीक्षा में दो बार हुआ था फेल… एक गलती से पकड़ा गया

    यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में आंबेडकर प्रतिमा हटाने पर बवाल-आगजनी, गाड़ियां तोड़ी... पथराव में 6 पुलिसकर्मी घायल

    comedy show banner