Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी दारोगा, एसआई भर्ती परीक्षा में दो बार हुआ था फेल… एक गलती से पकड़ा गया

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 09:45 PM (IST)

    अमेठी में एक फर्जी दारोगा का खुलासा हुआ है जो कुंभ यात्रियों से वीआईपी दर्शन के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से फर्जी पहचान पत्र बरामद किया। आरोपी प्रमोद पांडे ने वर्ष 2020 में सिपाही भर्ती और 2022 में उप निरीक्षक भर्ती में परीक्षा दी थी लेकिन दोनों परीक्षाओं में असफल रहा था।

    Hero Image
    पुलिस वर्दी में पकड़ा गया फर्जी दरोगा प्रमोद पांडे: जागरण

    जागरण संवाददाता, अमेठी। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास दादरा मोड़ पर कुंभ यात्रियों को वीआईपी दर्शन करने के नाम पर पुलिस की वर्दी में एक दारोगा अवैध वसूली कर रहा था। संदेह होने पर पुलिस ने दारोगा से पूछताछ की, तो वह फर्जी निकला, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप निरीक्षक राजेश दीक्षित की मानें तो रेलवे स्टेशन के समीप लोगों से अवैध वसूली कर दारोगा से उसकी तैनाती स्थल पूछा गया, तो उसने फतेहपुर के झांझनपुर थाना में तैनाती होने की बात कहीं। उसने इससे पहले लीलौली थाना में तैनात बताया। 

    2020 और 2022 में दी थी परीक्षा

    पूछताछ में मुसाफिरखाना के कोदैली निवासी प्रमोद पांडे पुत्र भरत लाल पांडे के रूप में पहचान हुई। युवक ने वर्ष 2020 में सिपाही भर्ती व 2022 में उप निरीक्षक भर्ती में परीक्षा दी थी, लेकिन दोनों परीक्षाओं में असफल रहा था।

     

    बावजूद इसके दारोगा परीक्षा परिणाम आने के बाद क्षेत्र में अफवाह फैलाई की हमारी भर्ती हो गई है और कुछ दिन के लिए अपने मामा के घर चला गया। परिजन ने पड़ोसियों व ग्रामीणों को बताया कि प्रमोद जालौन में प्रशिक्षण कर रहा है, जिससे लोगों को विश्वास हो गया था। 

    मंगलवार को वर्दी पहनकर रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जा रहे दर्शनार्थियों से अवैध वसूली कर रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी पहचान पत्र जिसका पीएनओ नंबर 231069888 बरामद किया। 

    थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी दारोगा के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर चालान न्यायालय भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh पहुंचे मशहूर फिल्म डायरेक्टर Kabir Khan, कहा- हिंदू-मुसलमान जैसा कुछ नहीं... ये एक अद्भुत अनुभव

    रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा मिला युवक का शव

    संग्रामपुर के ठेंगहा गांव में रेलवे ट्रैक के किनारे सोमवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा था। मालगाड़ी के चालक ने रेलवे ट्रैक किनारे पड़े शव को देख मिसरौली स्टेशन मास्टर को सूचना दी थी। स्टेशन मास्टर केपी मीना ने संग्रामपुर थानाध्यक्ष को घटना से अवगत कराया।

    थानाध्यक्ष संदीप राय ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। आगामी तीन दिन तक पहचान के लिए शव पोस्ट मार्टम हाउस में रखा रहेगा। प्रथम दृष्टया रेल के कटकर युवक की मौत होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Pilibhit News: एक्सपायर इंजेक्शन लगाने से SNCU में नवजात बच्चे की मौत, जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित