Maha Kumbh पहुंचे मशहूर फिल्म डायरेक्टर Kabir Khan, कहा- हिंदू-मुसलमान जैसा कुछ नहीं... ये एक अद्भुत अनुभव
(Prayagraj Maha Kumbh 2025) प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बॉलीवुड से भी तमाम चेहरे त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं मंगलवार को बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) प्रयागराज (Prayagraj Mahakumbh) में आयोजित महाकुंभ मेले में शामिल होने पहुंचे। कबीर खान ने महाकुंभ को धर्म और संप्रदाय से परे भारतीय सभ्यता का प्रतीक बताया।

#WATCH | Prayagraj, UP: On his Maha Kumbh visit, Film Director Kabir Khan says "I am very excited. This happens once in 12 years. I feel fortunate to have come here. I will take a holy dip here too. These things are not about Hindus and Muslims, these are the things of our… pic.twitter.com/oXabr6I0NQ
— ANI (@ANI) January 28, 2025
कबीर खान भारतीय समाज की विविधता और एकता को अपनी फिल्मों में अच्छे से दर्शाते आए हैं। उनकी फिल्में जैसे-
इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड डकोटा के साथ महाकुंभ पहुंचे Coldplay सिंगर Chris Martin, त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी
एक दिन पहले क्रिस मार्टिन पहुंचे थे महाकुंभ
आपको बता दें कि महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। सिर्फ आमजन ही नहीं, बल्कि कई सेलिब्रिटीज का जमावड़ा भी संगम की रेती पर लग रहा है और इसमें सिर्फ भारतीय नहीं, विदेशों से भी बड़े नामी चेहरे गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।
हाल ही की बात करें तो सोमवार (27 जनवरी) को कोल्डप्ले बैंड के सिंगर क्रिस मार्टिन (Chris Martin) अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा के साथ महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) पहुंचे थे। मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड दोनों ही भगवा कपड़े में थे। इससे पहले रविवार को उनके बैंड कोल्डप्ले (Coldplay Band) ने गुजरात में धमाल मचाया था। उन्होंने वंदे मातरम और मां तुझे सलाम... गीत गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अपने भारत दौरे को आध्यात्मिक रूप से और अधिक यादगार बनाने के लिए वह महाकुंभ पहुंचे। क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन के कई वीडियो सामने आए, जिसमें दिख रहा है कि क्रिस कार में बैठे हैं, जबकि डकोटा सिर पर दुपट्टा ओढ़े हुए थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।