Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Accident: अयोध्या से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी, आधा घंटे गाड़ी में फंसे यात्री, 5 घायल

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 11:09 AM (IST)

    Agra Accicent News आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह अयोध्या से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच पलटने से पांच यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माना जा रहा है कि हादसा स्लीपर कोच बस को मोड़ते समय हुआ जिससे वह असंतुलित होकर पलट गई। बस में कुल 55 सवारियां थीं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।

    Hero Image
    असंतुलित होकर स्लीपर कोच बस पलट गई, घायलों को अस्पताल भेजा गया।

    जागरण संवाददाता, आगरा। अयोध्या से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच मंगलवार सुबह 9:30 बजे लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बमरौली कटारा में पलट गई। हादसा स्लीपर कोच को मोड़ते समय हुआ, जिससे वह असंतुलित होकर पलट गई। बस में 55 सवारियां थी। उनमें चीख-पुकार मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। जिसमें पांच सवारियां घायल हो गईं। सभी को एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार गंभीर घायलों के नाम सोनू पुत्र गंगाराम, लालो यादव पुत्र बुलग यादव, सफीतुल पत्नी मोहम्मद नईम, संजय पुत्र जगदीश, श्वेता मिश्रा पत्नी विभव मिश्रा हैं। मामूली घायल अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों से दिल्ली भेज दिया गया।

    अयोध्या से दिल्ली जा रही बस में बैठी 55 सवारियां में मची चीख-पुकार

    घटना सुबह 9:30 बजे हुई। स्लीपर कोच अयोध्या से 55 सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। बमरौली कटारा थाना क्षेत्र में 0.5 किलोमीटर पर तेज रफ्तार बस को मोड़ते समय वह अनियंत्रित होकर पलट गई। सवारियाें में चीख-पुकार मच गई।

    बस पलटने के बाद सड़क पर सवारियां।

    आधा घंटे के प्रयास के बाद बाहर निकालीं सवारियां

    पुलिस और आसपास के लोगों ने बस में फंसी सवारियों को आधा घंटे प्रयास के बाद बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भेजा। हादसे के चलते करीब आधा घंटे आवागमन बाधित रहा। स्लीपर कोच को क्रेन की मदद से हटाया।

    ये भी पढ़ेंः Deepti Sharma: अब अपराधियों को 'क्लीन बोल्ड' करने का हुनर सीखेंगी दीप्ति शर्मा, डिप्टी एसपी की वर्दी पहनाई गई

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: मौसम विभाग की यूपी के कई जिलों में अत्यधिक घने कोहरे की चेतावनी; जल्द होगी बारिश!

    थानाध्यक्ष बमरौली कटारा साैरभ सिंह ने बताया कि अन्य सवारियाें को अधिक चोटें नहीं आयी थीं। वह अन्य वाहनों से दिल्ली चली गईं।

    डिस्क्लेमर: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ। 

    comedy show banner