Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम की खबर: 20 से कांवड़ियों के लिए खुलेगा रामगंगा पुल, मुरादाबाद में शिवरात्रि पर डायवर्जन; ये है बदली व्यवस्था

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 18 Feb 2025 08:08 AM (IST)

    Moradabad News महाशिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद में 19 फरवरी से 26 फरवरी तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। रामगंगा पुल को 20 जनवरी से पैदल और बाइक से चलने वालों के लिए खोल दिया जाएगा। कांवड़ यात्रा का अधिक दबाव बढ़ने पर रामपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें शाहाबाद बिलारी कुंदरकी होते हुए अस्थाई बस स्टैंड आजाद नगर मोड़ तक आएंगी।

    Hero Image
    मुरादाबाद में कटघर रामगंगा पुल बंद होने पर लाठी के सहारे जाती दिव्यांग।जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद: महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस ने नया रूट प्लान तैयार कर लिया है। कांवड़ियों को आने जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए मुरादाबाद में कई मार्गों पर वाहनों का डायवर्जन किया गया है। साथ ही रामपुर की तरफ जाने वाले कांवड़ियों के लिए रामगंगा पुल को पैदल और बाइक के लिए 20 जनवरी से खोल दिया जाएगा। हालांकि, रामगंगा पुल से सिर्फ कांवड़िये ही पैदल या फिर बाइक से गुजर पाएंगे। अन्य वाहनों के चलने पर रोक रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में महाशिवरात्रि को लेकर 19 से 26 फरवरी की रात डायवर्जन जारी रहेगा। डायवर्जन का सख्ती से पालन कराने एवं कांवड़ियों की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना पुलिस को भी निर्देशित किया गया है।

    थाना पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहेगी। इसको लेकर बाकायदा सभी पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की जाएगी जिससे कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। आवागमन भी सुचारू बना रहे, जाम की स्थिति ना बनें। कांवड़ियों के लिए सड़क की एक लेन आरक्षित रखी जाएगी।

    बरेली रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन

    बरेली, रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन मिलक शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापसी में दिल्ली से बरेली पहुंचेंगे। रोडवेज बसे नया मुरादाबाद एमडीए ऑफिस के सामने बने अस्थाई बस स्टैंड से संचालित होंगी। कांवडियों की संख्या का आंकलन करते हुए एनएच-नौ पर वाहनों के लिए सिर्फ एक साइड दी जाएगी और एक साइड कांवड़ियों के लिए होगी।

    मुरादाबाद से दिल्ली और मेरठ की ओर जाने वाले वाहन

    मुरादाबाद से दिल्ली व मेरठ की ओर जाने वाले सभी वाहन बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे। मेरठ जाने के लिए हापुड़ से वाहन मेरठ की तरफ जाएंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगे।

    रामपुर से-मुरादाबाद की ओर आने वाले वाहन

    रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाले वाहन और प्राइवेट व रोडवेज बस शाहाबाद, बिलारी, कुंदरकी होते हुए जनपद मुरादाबाद आएंगे और इसी मार्ग से वापस जाएंगे। रोडवेज बसे नया मुरादाबाद एमडीए आफिस के सामने बने अस्थाई बस स्टैंड का प्रयोग कर सकते है।

    अमरोहा से रामपुर बरेली की ओर जाने वाले वाहन

    अमरोहा से रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले सभी वाहन कैलशा, चागडपुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदकर, बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

    मुरादाबाद से बिजनौर हरिद्वार आने जाने वाले वाहन

    मुरादाबाद से बिजनौर हरिद्वार आने जाने वाले भारी वाहन काशीपुर तिराहा से ठाकुरद्वारा भूतपुरी चौराहा (अफजलगढ़), शेरकोट, धामपुर, नहटौर होते हुए बिजनौर और हरिद्वार जाएंगे।

    बिजनौर धामपुर से मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले वाहन

    बिजनीर, धामपुर से मुरादाबाद रामपुर बरेली की ओर जाने वाले हल्के वाहन स्योहारा, सूरजननगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर एवं काशीपुर तिराहा से दलपतपुर जीरो प्वाइंट होते हुए एनएच नौ से जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

    ये भी पढ़ेंः 'पापा ने मम्मी को मार डाला और शव को लटका दिया', 5 साल की बच्ची ने ड्राइंग बनाकर बताई हत्या की वारदात

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, दिन की तेज धूप के बाद इन जिलों में पड़ेगी बारिश!

    रामपुर की तरफ से मुरादाबाद आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बस

    रामपुर की तरफ से मुरादाबाद आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बस एनएच नौ से दलपतपुर जीरो प्वाइंट होते हुए अस्थायी बस स्टैंड काशीपुर तिराहा प्रेम वंडर लैंड फ्लाइओवर के नीचे तक आएंगी तथा इसी मार्ग से वापस जाएंगी। कांवड़ यात्रा का अधिक दबाव बढ़ने पर रामपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें शाहाबाद, बिलारी, कुंदरकी होते हुए अस्थाई बस स्टैंड आजाद नगर मोड़ तक आएंगी तथा इसी मार्ग से वापस जाएंगी। बिजनौर से आने वाले प्राइवेट रोडवेज बसे धामपुर, ठाकुरद्वारा होते हुए प्रेम वंडर लैंड अस्थाई बस स्टैंड का प्रयोग करेगी। ठाकुरद्वारा जाने वाली रोडवेज बसों का बस स्टैंड भी प्रेम वंडर लैंड होगा।