Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में निकाह के बाद कचहरी में कोर्ट मैरिज के लिए आया प्रेमी युगल, युवती के स्वजनों ने कर दी पिटाई

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 09 May 2023 12:03 PM (IST)

    कोर्ट मैरिज करने आए प्रेमी युगल की कचहरी में पिटाई। दो दिन पहले घर से चली गई थी युवती। प्रेमी से युवती ने कर लिया है निकाह। युवती ने स्वजन पर लगाए आरोप। प्रेमी युगल के वकील बोले- दंपती पर हुआ जानलेवा हमला।

    Hero Image
    Moradabad News: कचहरी में अधिवक्ता के चैंबर में बैठा प्रेमी युगल। जागरण

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। निकाह करने के बाद कोर्ट मैरिज करने के लिए कचहरी आ रहे प्रेमी युगल को युवती के स्वजन ने कचहरी में पकड़कर बेरहमी से पीट दिया। प्रेमी के कपड़े फाड़ डाले। प्रेमिका ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी स्वजन ने मारपीट की। सूचना मिलने पर अधिवक्ता ने किसी तरह दोनों की जान बचाई और अपने चैंबर में लाकर बैठा लिया। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत करके सुरक्षा की गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नर्सिंग होम में काम करता है युवक

    नगर पंचायत पाकब़ड़ा की रहने वाली युवती का पड़ोस में रहने वाले युवक शाहजाद आलम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक नर्सिंग होम में काम करता है। जानकारी होने पर स्वजन ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। इससे खफा होकर युवती दो दिन पहले घर से प्रेमी के पास आ गयी। उसने प्रेमी से निकाह कर लिया। सोमवार को दोनों कोर्ट मैरिज करने के लिए कचहरी आ रहे थे।

    कोर्ट मैरिज की भनक लगने पर आ गए स्वजन

    युवती का आरोप है कि भनक लगने पर उसके स्वजन कचहरी आ गए। उन्होंने कचहरी में ही उसे और उसके पति को पकड़कर पिटाई कर दी। वे लोग उसे खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगे। सूचना मिलते ही अधिवक्ता खुसरो सरबत उर्फ बबली मौके पर पहुंच गए। उनके साथ और भी कई अधिवक्ता थे। अधिवक्ता प्रेमी युगल को बचाकर चैंबर में ले गए। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा।

    दंपती पर हुआ जानलेवा हमला

    डर के कारण देर रात को प्रेमी युगल सुरक्षित स्थान पर गया है। पीड़ित युवक के अधिवक्ता का कहना है कि दंपती पर जानलेवा हमला हुआ है। युवती के हाथ में चाकू भी लगा है। प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे।