Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्सर से हरिद्वार 18 मिनट में पहुंची ट्रेन, इस साल 121 किलो मीटर प्रतिघंटे की स्‍पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jan 2022 12:37 PM (IST)

    रेलवे की तकनीकी टीम ने शुक्रवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लक्सर से हरिद्वार तक परीक्षण किया। हरिद्वार से लक्सर के लिए 121 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से सफलता पूर्वक ट्रेन को चलाया गया। ट्रेन ने 18 मिनट में यह दूरी तय कर ली।

    Hero Image
    गति बढ़ाने का परीक्षण रहा सफल, मुरादाबाद से हरिद्वार जाने में एक घंटे की होगी बचत।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। गति बढ़ाने के परीक्षण में लक्सर से हरिद्वार तक 18 मिनट में ट्रेन पहुंच गई। इस साल इस मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ जाएगी। इसके बाद मुरादाबाद से हरिद्वार एक घंटे पहले ही ट्रेन पहुंच जाएगी। हरिद्वार-लक्सर के बीच 18 किलो मीटर तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो चुका है, साथ ही पुरानी लाइनों को बदलने का काम किया जा चुका है। अभी भी यहां ट्रेनों को सौ किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाया जा रहा है। इस मार्ग पर ट्रेनों को 121 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाया जाना प्रस्तावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की तकनीकी टीम ने शुक्रवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लक्सर से हरिद्वार तक परीक्षण किया। हरिद्वार से लक्सर के लिए 121 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से सफलता पूर्वक ट्रेन को चलाया गया। ट्रेन ने 18 मिनट में यह दूरी तय कर ली। जबकि दून एक्सप्रेस यह दूरी एक घंटे में पूरी करती है। परीक्षण में सहायक अभियंता गणेश सिंह, सहायक अभियंता रुड़की राकेश कुमार व अन्य तकनीकी अधिकारी शामिल थे। उत्तर रेलवे मुख्यालय से स्वीकृति मिलते ही इस मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ाकर 121 किलो मीटर प्रतिघंटा कर दी जाएगी। मुरादाबाद से हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों के समय में एक घंटे की बचत होगी। मुरादाबाद से दून एक्सप्रेस हरिद्वार 4.10 घंटे में पहुंचती है। गति बढ़ते ही यह ट्रेन 3.38 घंटे में  हरिद्वार पहुंच जाएगी। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि लक्सर से हरिद्वार तक गति बढ़ाने का परीक्षण सफल रहा है। इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जा रही है। मुख्यालय से स्वीकृति मिलते ही इस मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ जाएगी।

    यह भी पढ़ें :-

    महिला चिकित्सक का संदिग्ध अवस्था में अपार्टमेंट में मिला शव, सवालों के जवाब ढूंढने में जुटी पुलिस

    रेलवे यात्र‍ियों के ल‍िए राहत भरी खबर, गजरौला-मुरादाबाद-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन आज से चलेगी

    सब्‍जी व‍िक्रेता ने रची थी अपहरण की साज‍िश, आगरा में म‍िला आढ़ती, आरोप‍ित की तलाश में जुटीं छह टीमें

    comedy show banner
    comedy show banner