Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karwa Chauth 2023: करवा चौथ से बाजार में लगे चार चांद, सड़क किनारे दुकानें पर महिलाओं की भीड़; पार्लरों में बुकिंग फुल

    By Shubham SharmaEdited By: riya.pandey
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 09:50 PM (IST)

    Karwa Chauth 2023 करवा चौथ का ऐसा बाजार सजा है जहां से शायद ही कोई सुहागन निराश होकर लौटे। रंग-बिरंगी झालर लगे मिट्टी के करवे 40 से 50 रुपये में बिक रहे हैं। वहीं पीतल के करवे की कीमत 200 से 1500 रुपये तक है। सजी हुई चलनी सींक खील खिलौने कैलेंडरों से बाजार पटा है। सड़क के किनारों पर लगीं इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ कम नहीं है।

    Hero Image
    Karwa Chauth 2023: करवाचौथ के बाजार में लगे चार चांद

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद।  Karwa Chauth 2023: करवा चौथ से पहले बाजार में पर्व की रंगत से चार चांद लग गए हैं। सोमवार को करवा, पूजा थाल, चूड़ा, सींक, चूड़ियां, मेहंदी, मेकअप का सामान खूब खरीदा गया। वहीं पुरुषों ने भी पत्नियों को देने के लिए उपहार खरीदे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करवा चौथ (Karwa Chauth) का ऐसा बाजार सजा है, जहां से शायद ही कोई सुहागन निराश होकर लौटे। रंग-बिरंगी झालर लगे मिट्टी के करवे 40 से 50 रुपये में बिक रहे हैं। वहीं पीतल के करवे की कीमत 200 से 1500 रुपये तक है।  यही नहीं, सजी हुई चलनी, सींक, खील, खिलौने, कैलेंडरों से बाजार पटा है। सड़क के किनारों पर लगीं इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ कम नहीं है।

    सर्वाधिक भीड़ बुध बाजार, चौमुखापुल और गंज बाजार में है, जहां दुकानों पर उमड़ी महिला खरीदारों की वजह से पैदल चलने की जगह बमुश्किल से मिल रही है। मेकअप के सामान से लेकर पूजा की थाली और उसे सजाने के लिए सुहागिनों ने जरूरी चीजों की खरीदारी बाजार में घूम-घूमकर की। इसके अलावा मेहंदी की दुकानों, ब्यूटी पार्लरों में भी खासी भीड़ रही। बड़ी संख्या में महिलाओं ने करवा चौथ (Karwa Chauth) पर तैयार कराने के लिए बुकिंग करवा ली।

    मेहंदी आर्ट सेंटरों पर तो दिन भर महिलाओं की भीड़ लगी रही। बाजार में जहां महिलाओं ने पूजा थाल और अन्य सजावटी जरूरी वस्तुएं खरीदीं, वहीं पतियों ने भी करवा चौथ पर उपहार देने के लिए खास खरीदारी की। 

    थ्रीडी मेहंदी पहली पसंद, देर शाम तक रही भीड़

    करवा चौथ (Karwa Chauth) बिना मेहंदी के पूरा हो ऐसा शायद ही हो। मेहंदी लगवाने वालों की भारी भीड़ बाजारों में उमड़ रही है। सबसे ज्यादा मांग थ्रीडी मेहंदी की है। गंज बाजार में राधिका मेहंदी आर्ट की संचालक पल्लवी ने बताया कि तीन सौ रुपये में दोनों हाथों की मेहंदी की शुरुआत है। इसके बाद जैसी डिजाइन और मेहंदी के हिसाब से मूल्य तय होता है। घरों में जाकर भी मेहंदी लगा रहे हैं, लेकिन उसका अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है।

    मिट्टी के साथ ही पीतल के करवों की मांग ज्यादा

    करवा चौथ (Karwa Chauth) पर आमतौर पर महिलाएं मिट्टी और पीतल के करवे ही खरीद रही हैं लेकिन इस बार बाजार में चांदी का करवा भी बाजार में मिल रहा है, जिसकी भी लोग खरीदारी कर रहे हैं। विक्रेता शशांक अग्रवाल ने बताया कि बाजार में 200 रुपये से 1500 रुपये तक के पीतल के करवे बाजार में हैं।

    रिबन और हैंडवर्क की साड़ियां 

    इस बार महिलाएं व युवतियां में हैंड वर्क की साड़ियों व सूटों की अधिक मांग देखने को मिल रही है। साड़ियों में रिबन वर्क भी पसंद किया जा रहा है। इसमें पूरी साड़ी सिंपल होती है। बस नीचे के हिस्से में रिबन वर्क किया होता है। इन साड़ियों की कीमत तीन हजार रुपये से शुरू होती है।

    यह भी पढ़ें - Karva Chauth 2023: करवा चौथ के पहले बाजार में रौनक, कपड़ों व जेवर की खरीदारी के लिए दुकानों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़

    यह भी पढ़ें - मुरादाबाद में नहीं थम रहा बुखार से लोगों की मौत का सिलसिला, मैनाठेर में एक बच्चे ने तोड़ा दम; डेंगू के 11 नए मरीज