Kanwar Yatra 2025: ड्रोन से निगरानी, रूट डायवर्जन... मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा की धूम; बम-बम भाेले की गूंज
मुरादाबाद में सावन के अंतिम सोमवार से पहले शिवभक्ति की गूंज सुनाई दी। दिल्ली रोड पर कांवड़ियों का भारी रेला उमड़ा। भक्त हर-हर महादेव के जयघोष के साथ आगे बढ़े। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए ड्रोन से निगरानी रखी। कांवड़ शिविरों में भक्तों का भव्य स्वागत किया गया। पुलिस ने रूट डायवर्ट किए और कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Kanwar Yatra 2025: सावन के अंतिम सोमवार से पहले मुरादाबाद में शिवभक्ति की गूंज हर दिशा में सुनाई दी। दिल्ली रोड से लेकर शहर की मुख्य सड़कों तक कांवड़ियों का भारी रेला उमड़ पड़ा। कंधों पर गंगाजल से भरी कांवड़, हाथों में त्रिशूल और सिर पर रुद्राक्ष की माला बांधे भक्त हर-हर महादेव के जयघोष के साथ आगे बढ़ते नजर आए।
इन सड़कों पर ड्रोन से निगरानी
रविवार से ही मुरादाबाद में कांवड़ियों का आवागमन तेज हो गया था। खासतौर पर दिल्ली रोड, कांठ रोड और बाइपास मार्ग पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखी गई। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर इन मार्गों पर ड्रोन से निगरानी का इंतजाम किया।
शिवभक्ति में डूबे श्रद्धालु
कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तों के चेहरे पर आस्था और उल्लास का अद्भुत मेल दिखा। डीजे की धुन पर "बोल बम" के नारे लगाते श्रद्धालु आगे बढ़ते रहे। कई कांवड़िए तो नंगे पांव ही यात्रा करते नजर आए।
कांवड़ शिविरों में हुआ भव्य स्वागत
शहर में जगह-जगह भंडारे लगे हैं, जहां कांवड़ियों के लिए जलपान, भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई है। स्थानीय सामाजिक संगठनों और युवाओं ने शिविरों में भोले भक्तों का तिलक कर स्वागत किया।
ट्रैफिक डायवर्जन से मिला राहत का रास्ता
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कई जगह रूट डायवर्ट किए। मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग कर विशेष मार्ग कांवड़ियों के लिए सुरक्षित रखा गया है।
प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी
एसएसपी और डीएम स्तर के अधिकारी लगातार मैदान में हैं। हर मुख्य शिविर और मार्ग पर पुलिस तैनात है। कंट्रोल रूम से ड्रोन कैमरे की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः आगरा पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर मेला: आज से नो एंट्री और डायवर्जन लागू, अकबर का मकबरा सोमवार को फ्री
ये भी पढ़ेंः त्योहार से पहले आगरा में मिलावट का कारोबार तेज... एफएसडीए ने पकड़ा खराब पनीर, आ रही थी बदबू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।