Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : गृह मंत्रालय और राज्य सरकार की सहमति से चलेंगी नियमित ट्रेनें, बातचीत जारी

    Northern Railway General Manager Ashutosh Gangal महाप्रबंधक ने रोजा में जनरल लोकोशेड का निरीक्षण किया। यहां आधुनिक डीजल इंजन की मरम्मत व रखरखाव का काम किया जाता है। अब यहीं पर चालकों को आधुनिक इंजन चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Fri, 05 Feb 2021 01:29 PM (IST)
    Hero Image
    स्वीकृति मिलते ही नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

    मुरादाबाद, जेएनएन। निरीक्षण के बाद मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने ट्रेन संचालन पर स्थिति साफ की। कहा कि नियमित ट्रेनें चलाने के लिए गृह मंत्रालय व राज्य सरकारों से वार्ता चल रही है। दोनों की स्वीकृति मिलते ही नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर से रोजा रेल मार्ग का निरीक्षण करने के बाद महाप्रबंधक गुरुवार रात सात बजे मुरादाबाद पहुंचे। कहा कि रोजा से सीतापुर तक तीन चरणों में दोहरीकरण का काम पूरा होगा। प्रथम चरण में 24 किमी दोहरीकरण का पूरा हो गया है, फरवरी में ट्रेन संचालन शुरू करेंगे। अगले 20 किमी दोहरीकरण का काम मार्च में पूरा कर ट्रेन संचालन शुरू कर देंगे। शेष 40 किमी दोहरीकरण मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है। 

    अमृतसर-मुरादाबाद-हावड़ा रेल मार्ग हाइली यूटिलिटी रूट घोषित

    महाप्रबंधक ने बताया कि देश भर में ए ग्रेड रेल मार्ग को जोड़ा जा रहा है। अमृतसर-मुरादाबाद-हावड़ा रेल मार्ग अभी तक बी मार्ग था। इसके हाइली यूटिलिटी रूट घोषित किया गया है। इस मार्ग पर तेज गति से ट्रेन चलाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। कर्ण प्रयाग-न्यू ऋषिकेश रेल मार्ग के लिए बजट में 42 सौ करोड़ रुपये का बजट दिया है। रेलवे लगातार डिजिटल इंडिया की ओर कदम बढ़ा रहा है। एक सवाल का जवाब देते ही जीएम ने कहा कि महानगर के सोनकपुर ओवरब्रिज के निर्माण में देरी हुई है। अब तेजी से काम किया जा रहा है। मार्च 2022 के पहले रेलवे अपना काम पूरा कर लेगी। लूप लाइन आदि के सुधार के लिए भी काम किया जा रहा है। निरीक्षण में प्रमुख मुख्य अभियंता राजीव सक्सेना, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक जया वर्मा सिन्हा, मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, सीनियर डीओएम नवीन कुमार, सीनियर डीईएन (जी) नीरज कुमार उपस्थित थे। 

    यह भी पढ़ें 

    मुरादाबाद में बोले पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, 30 अप्रैल तक होंगे पंचायत चुनाव, चल रहीं तैयारियां 

    स्नेह एप रखेगा मुरादाबाद के अतिकुपोषित बच्चों की सेहत का ख्याल, ये हैं खास बातें