Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नेह एप रखेगा मुरादाबाद के अतिकुपोषित बच्चों की सेहत का ख्याल, ये हैं खास बातें

    Moradabad sneh app launch एप के माध्यम से बच्चों पर निगाह रखना आसान होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्नेह एप में उनका वजन आदि अपडेट करती रहेंगी। इससे बच्चाें की सेहत का भी पता लगता रहेगा। इससे काफी सुविधा म‍िलेगी।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Fri, 05 Feb 2021 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    इसी महीने जिले में शुरू होगा स्नेह एप।

    मुरादाबाद, जेएनएन। महिला एंव बाल विकास विभाग ने एक सामाजिक संस्था की मदद से अतिकुपोषित बच्चों पर नजर रखने के लिए स्नेह एप तैयार कराया है। इस एप पर हर अतिकुपोषित बच्चे का नाम होगा। एप के जरिए बच्चों की सेहत का ख्याल रखा जाएगा। इसी महीने एप में डाटा फीडिंग का काम शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएल गुप्ता आइ इंस्टीट्यूट ने प्रोजेक्ट स्नेह के तहत 550 अतिकुपोषित बच्चों को गोद ले रखा है। संस्था की जिम्मेदारी संभाल रहीं शिखा गुप्ता ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को ड्रेस, बैग आदि बांटे हैं। संस्था की तरफ से अतिकुपोषित बच्चों को रेडी-टू-यूज थेरोपेटिक फूड के पैक भी द‍िए गए हैं। यह पांच माह का पूरा कोर्स है। इससे खाने के बाद बच्चों की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। संस्था के सहयोग से महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक नई पहल की है। स्नेह नाम से ही एप तैयार कराया है। इसी महीने यह एप चालू हो जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब इसी एप में अतिकुपोषित बच्चों के नाम-पता फीड करना होगा। एप के माध्यम से यह भी पता लगाया जा सकेगा क‍ि रेडी-टू-यूज थेरोपेटिक फूड खाने के बाद बच्चों की सेहत में कितना सुधार हो रहा है। बच्चों के वजन में कितना अंतर आया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुपमा शांडिल्य ने बताया कि स्नेह एप तैयार हो गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यह समझाना है कि उसमें फीडिंग किस तरह करनी है। 

    यह भी पढ़ें 

    मुरादाबाद में बोले पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, 30 अप्रैल तक होंगे पंचायत चुनाव, चल रहीं तैयारियां 

    मरकटासन योग आसन से दूर होगा कमर और पेट का दर्द, ये है करने का तरीका