Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में बोले पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, 30 अप्रैल तक होंगे पंचायत चुनाव, चल रहीं तैयारियां

    Panchayat elections in Moradabad ग्राम पंचायतों क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के वार्डों का आरक्षण चक्रानुक्रम में होना है। इसके लिए पंचायत राज विभाग कवायद कर रहा है। आरक्षण का काम होने के बाद डाटा आयोग को भेज दिया जाएगा।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Fri, 05 Feb 2021 12:57 PM (IST)
    Hero Image
    हाईकोर्ट के आदेश पालन करेंगे, 30 अप्रैल तक होंगे पंचायत चुनाव : भूपेंद्र सिंह।

    मुरादाबाद, जेएनएन। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेगी। 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव करा लिए जाएंगे। 15 मई तक जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव करा लिए जाएंगे। इसके लिए पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को तैयारियों में लगा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण से फोन पर बातचीत में पंचायती राज मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए कटिबद्ध है। पंचायत चुनाव के लिए सरकार पहले से ही तैयारियां कर रही है। हाईकोर्ट के आदेश का आदेश है कि 17 मार्च तक आरक्षण का कार्य पूरा करें। हम कोर्ट द्वारा नियत तिथि पर ही आरक्षण का काम पूरा कर लेंगे। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव एक साथ ही होने हैं। ग्राम पंचायतों के सदस्यों का चुनाव भी इन्हीं के साथ होगा। हम कोर्ट का आदेश का पालन करते हुए 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव कराएंगे। 15 मई तक जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव करा लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव कराने के तैयारियां कर रही है। परिसीमन का काम पूरा हो चुका है। पूरी पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है। 

    संशय खत्म, अब ढाई महीने के अंदर होंगे चुनाव

    पंचायत चुनाव को लेकर संशय अब खत्म हो गया है। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 30 अप्रैल तक चुनाव कराने की बात कह दी है। इससे यह तय हो गया है कि अब ढाई महीने के अंदर मुरादाबाद में पंचायत चुनाव हो जाएंगे। इसलिए पंचायत चुनाव में भाग्य आजमाने वालों का अब तैयारियों में जुटने का समय आ गया है।

    पंचायत भवन में रतजगा, निदेशालय भी खुला

    हाईकोर्ट के 30 अप्रैल तक चुनाव कराने के आदेश दिए जाने पर पंचायत राज विभाग के अफसरों ने एकदम तेजी दिखा दी है। पंचायत विभाग निदेशालय, लखनऊ देर रात तक खुला रहा। अधिकारियों ने प्रदेश के तमाम जिलों से डाटा मांगा। इसके चलते मुरादाबाद के पंचायत भवन में भी गुरुवार को रतजगा होता रहा। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह के साथ उनकी पूरी टीम पंचायत चुनाव कराने की तैयारियों में जुटी रही। डीपीआरओ ने बताया कि पंचायत राज विभाग निदेशालय जानकारी मांग रहा है। इसलिए रात को अपना स्टाफ रोकना पड़ा है।

    यह भी पढ़ें 

    मुरादाबाद से गायब युवक की हत्‍या, अज्ञात समझ अलीगढ़ पुलिस ने दफना द‍िया शव 

    मरकटासन योग आसन से दूर होगा कमर और पेट का दर्द, ये है करने का तरीका 

    Moradabad Weather : आज फ‍िर से खराब हो सकता है मौसम, बढ़ सकती है ठ‍िठुरन, चेतावनी जारी