Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : गरीब नवाज एक्सप्रेस का संचालन 23 से होगा शुरू, सप्‍ताह में तीन द‍िन ही चलेगी

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jul 2021 11:27 AM (IST)

    रेल प्रशासन कोरोना संक्रमण के कारण बंद चली रही गरीब नवाज एक्सप्रेस को 23 जुलाई से चलाने जा रहा है। यह ट्रेन किशनगंज (बिहार) से अजमेर के लिए सप्ताह मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    मंगलवार व मुरादाबाद से शनिवार, सोमवार व बुधवार चलेगी।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रेल प्रशासन कोरोना संक्रमण के कारण बंद चली रही गरीब नवाज एक्सप्रेस को 23 जुलाई से चलाने जा रहा है। यह ट्रेन किशनगंज (बिहार) से अजमेर के लिए सप्ताह में तीन द‍िन चलाई जाएगी। किशनगंज से प्रत्येक शुक्रवार, रविवार, मंगलवार व मुरादाबाद से शनिवार, सोमवार व बुधवार चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद स्टेशन से सुबह दस बजे जाएगी। अजमेर से किशनगंज जाने वाली अजमेर व मुरादाबाद से सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद से रात 11.50 बजे जाएगी। यह ट्रेन रेल मंडल के मुरादाबाद व बरेली में रुकेगी। यह जानकारी प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने दी। 

    रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से वसूले 1.91 करोड़ रुपये :  मुरादाबाद मंडल भर में बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए जून में आपरेशन चक्रव्यूह चलाया गया। जिसमें बिना टिकट यात्रियों से 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया। मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने बिना टिकट यात्रियों के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का आदेश दिया है। वाणिज्य विभाग ने चेकिंग दल की विशेष टीम गठित कर जून में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मंडल होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में टिकट की चेकिंग कराई गई। इस दौरान 37 हजार 445 बिना टिकट व वेटिंग टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया। टीम ने इन यात्रियों से एक करोड, 91 लाख, 59 हजार 468 रुपये जुर्माना वसूला है। चेकिंग में बड़ी संख्या में वेटिंग का टिकट लेकर ट्रेन में सफर करते यात्री पकड़े गए थे। कोविड के नियम के अनुसार ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को सफर करने की अनुमत‍ि है। 

    यह भी पढ़ें :-

    सम्भल के गुमसानी पातालेश्वर शिव मंदिर में हथ‍ियार से हमला कर दिव्यांग साधु की हत्या

    क‍िशोरी की देख ब‍िगड़ी दुकानदार की नीयत, कहा-तुम बहुत अच्‍छी हो, फ‍िर शटर ग‍िराकर करने लगा अश्‍लील हरकत

    अनोखे बकरे की कीमत 11 लाख रुपये, एक तरह ओम का न‍िशान तो दूसरी तरफ उर्दू में ल‍िखा है मुहम्‍मद