Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दौड़ती कार के बोनट पर लटका पति, अंदर बैठी रही पत्नी; हाईवे पर जिसने देखा नजारा… रह गया दंग

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 02:19 AM (IST)

    मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर एक युवक कार के बोनट पर लेटकर जान जोखिम में डाल देता है जिससे डर यह था कि अगर युवक के हाथ से बोनट छूट जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। कुछ वाहन चालकों ने अपने वाहन ओवरटेक करके कार को रुकवाया जिससे युवक की जान बच गई। यह घटना एक वीडियो में कैद हुई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

    Hero Image
    मुरादाबाद आगरा हाइवे पर कार के बोनट पर सवार। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सड़कों पर अक्सर रील के चक्कर में लोग जान जोखिम में डाल देते हैं। बुधवार की देर शाम मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर दिल को दहला देने वाला वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में कार के बोनट पर लेटा युवक दिखाई दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक कार तेजी से दौड़ा रहा था। डर यह था कि अगर युवक के हाथ से बाेनट छूट जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। कुछ वाहन चालकों ने अपने वाहन ओवरटेक करके कार को रुकवाया। तब युवक की जान बची। नहीं तो हादसे का पूरा खतरा था।

    यह है पूरा मामला

    बिलारी के मुंडी की मिलक की रहने वाली महिला का निकाह युवक से हुआ था। पिछले आठ साल से वह पति से अलग रह रही है। बुधवार की रात पति ने पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ कार में देखा तो वह कार रोकने की गरज से बोनट पर चढ़ गया। चालक से कहकर कार को दौड़वा दिया। 

    मझोला ट्रांसपोर्टनगर से कार कटघर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर तेज गति में दौड़ा दी। यह नजारा देख कई कार चालक उसके पीछे दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने आवाज लगाकर, कार का डिपर देकर भी कार को रोकने का प्रयास किया। 

    पांच किलोमीटर कार दौड़ाने के बाद एक चालक ने उस कार को ओवरटेक करके रोक लिया। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वीडियाे इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल होने से पुलिस में भी खलबली मच गई। 

    पति-पत्नी के बीच का मामला है। पिछले आठ साल से पत्नी अलग रह रही थी। जब पति ने किसी और के साथ पत्नी को देखा तो कार के बोनट पर चढ़ गया। इसमें चालक ने कार दौड़ा दी थी। कार मंगवा ली है। महिला के पति ने कार्रवाई से इनकार किया है।

    -कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी

    पुलिस भी कंफ्यूजन में रही

    मामलों का दो थाना क्षेत्रों का होने की वजह से काफी देर तक पुलिस भी कंफ्यूजन में रही। पुलिस ने वीडियो से कार को ट्रेस कर लिया। कार को कटघर थाने ले गए। महिला के पति को भी जानकारी के लिए बुलवाया गया, लेकिन उसके पति ने कार्रवाई से इनकार कर दिया।

    यह भी पढ़ें: प्रयागराज पुलिस पर भाजपा नेता को पीटने का आरोप, पत्नी ने पुलिस कमिश्नर को दिया प्रार्थना पत्र; थाने में जमा हुए कार्यकर्ता

    यह भी पढ़ें: Instagram पर अपलोड की चूहेमार दवा पीते वीडियो, रात ढाई बजे उठाया कदम; पुलिस दौड़ी-दौड़ी पहुंची घर