Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram पर अपलोड की चूहेमार दवा पीते वीडियो, रात ढाई बजे उठाया कदम; पुलिस दौड़ी-दौड़ी पहुंची घर

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 09:55 PM (IST)

    शाहजहांपुर के सिंधौली क्षेत्र में एक युवक ने दोस्त से कहासुनी के बाद चूहामार दवा पीते हुए वीडियो इंस्ट्राग्राम पर साझा कर दी। मेटा कंपनी से अलर्ट मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उपचार और काउंसलिंग के बाद उसे घर भेज दिया गया। युवक ने यह कदम दोस्तों को दिखाने के लिए उठाया था।

    Hero Image
    पुलिस दौड़ी-दौड़ी पहुंची घर - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। दोस्त से कहासुनी होने पर एक युवक ने रात में चूहामार दवा पीते हुए वीडियो बनाकर इंस्ट्राग्राम पर प्रसारित कर दी। मेटा कंपनी से अलर्ट मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। उपचार के बाद युवक की काउंसलिंग कर घर भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है मामला? 

    सिंधौली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की अपने दोस्त से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिस वजह से देर रात युवक ने अपने कमरे में चूहामार दवा का घोल बनाकर पी लिया। रात करीब दो बजकर 35 मिनट पर उस वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर प्रसारित कर दिया।

    जिसमें कोई पूंछे मेरे दिल से, कैसे यह जहर पिया है... मरना किसको कहते है, जीते जी यह जान लिया है। गाना लगाया है। मेटा कंपनी से अलर्ट मिलने के बाद सिंधौली के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। युवक के दरवाजे पर पुलिस पहुंचीं तो उसके स्वजन भी दंग रह गए।

    बेहोशी की हालत में मिला युवक

    प्रभारी निरीक्षक ने स्वजन को वीडियो दिखाया जिसके बाद युवक के कमरे में पहुंचे तो वह कुछ बेहोशी हालत में मिला। पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां उपचार किया गया। इसके बाद उसकी काउंसलिंग की गई तो बताया कि दोस्तों को दिखाने के लिए उसने यह कदम उठाया है।

    हालांकि वीडियो पर जो लिखा है वह किसी युवती के लिए संबोधित है। ऐसे में माना जा रहा है कि युवक का किसी महिला मित्र से कहासुनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया मेटा कंपनी से अलर्ट मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवक का स्वास्थ्य ठीक है। स्वजन ने भी उसे काफी समझाया है। किसी तरह के विवाद की बात सामने नहीं आई है।

    ये भी पढे़ं - 

    MahaKumbh: 'पेन-नोटबुक बैग में रखें और घंटेभर पैदल भ्रमण करें', महाकुंभ में किसने रिपोर्टर को दी ये सलाह?