Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: कैराना सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी, आरोपित के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:17 PM (IST)

    कैराना सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ कघटर पुलिस ने आईटी एक्ट और मानहानि के तहत मामला दर्ज किया है। सपा अधिवक्ता सभा की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। योगेंद्र ने खुद को करणी सेना का उपाध्यक्ष बताया था जिसका संगठन ने खंडन किया है। सपा जिलाध्यक्ष ने भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

    Hero Image
    कैराना से सपा की सांसद हैं इकरा हसन। फाइल

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कैराना सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा के विरुद्ध कघटर पुलिस ने आइटी एक्ट, मानहानि व महिला का अनादर करने की धारा में प्राथमिकी लिख ली है। सपा अधिवक्ता सभा की महानगर अध्यक्ष सुनीता सिंह के शिकायती पत्र पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित योगेंद्र ने खुद को करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताया था। मगर, मामले के तूल पकड़ने के बाद रविवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ। जिसमें व्यक्ति ने खुद को करणी सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हुए कहा था कि योगेंद्र का संगठन से कोई लेना देना नहीं है।

    सपाइयों में इस टिप्पणी से फैला आक्रोश

    बता दें कि शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर आरोपित ने आपत्तिजनक टिप्प्णी की थी जिसके बाद सपाइयों में आक्रोश फैल गया था। शनिवार को सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव के नेतृत्व में सपाई एसपी सिटी से मिले थे और आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए शिकायती पत्र दिया था। जिसके बाद मामले में अब कार्रवाई की गई है।

    पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने भी जताया विरोध

    पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने भी इकरा हसन पर की गई टिप्प्णी पर विरोध दर्ज कराया था। कहा था कि यह सिर्फ एक महिला सांसद का अपमान नहीं, बल्कि पूरे लोकतंत्र का अपमान है। जो सरकारें महिलाओं के सम्मान की बातें करती हैं, लेकिन जब एक निर्वाचित महिला सांसद को सार्वजनिक मंच पर निशाना बनाया जाता है, तो सरकार और प्रशासन मौन क्यों है? उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और संसद से स्वतः संज्ञान लेने की मांग की थी। 

    ये भी पढ़ेंः Mainpuri News: पुराने खंडहर में चली जेसीबी तो खनके सिक्के... खोदाई में सिक्कों के साथ सोना निकलने की भी चर्चा

    ये भी पढ़ेंः Taj Mahal: 500 रुपये में चार शर्ट का ऑफर... सुरक्षा में तैनात CISF और ASI की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल